नई दिल्ली : वेस्ट दिल्ली के हरिनगर इलाके से एक खौफनाक तस्वीर सामने आई है, जिसमें इलाके में काम कर रहे मजदूर को करंट लगने की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है. जो बेहद डरानेवाली है. हालांकि पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में एक मजदूर घायल हो गया था.
सीसीटीवी की इस फुटेज में कुछ मजदूर मकान बनाने के दौरान ढलाई करने वाली मशीन को खींचने की कोशिश कर रहे हैं. इस कोशिश में कई मजदूर लगे हुए हैं. मशीन बिजली के खंबे के पास खड़ी है तभी कहीं से बिजली का तार मशीन को छू जाता है. उस मशीन में करंट आते ही एक मजदूर झटका खाकर दूर गिरता है, जबकि उसके साथ खड़ा दूसरा मजदूर मशीन से चिपक जाता है.
ये भी पढ़ें : #DelhiPollution : दिल्ली और एनसीआर के लाेग दम घोटू हवा में ले रहे हैं सांस
वहीं मशीन के दूसरी तरफ दो और मजदूर थे उन्हें भी बिजली का झटका लगा, जिसकी वजह से वह दूर जाकर गिरे. हालांकि जो मजदूर पहले झटका खाकर दूर जा गिरा था वह फौरन अपनी समझ का इस्तेमाल करता हुआ मशीन के दूसरे हिस्से से जाकर बिजली के खंभे से लगी तार दूर करता है. कुछ देर तक दूसरा मजदूरों मशीन के साथ ही चिपका रहता है. घटना की जानकारी मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. फिर उस घायल मजदूर को फौरन अस्पताल पहुंचाया गया.