नई दिल्ली: द्वारका विधानसभा में सरकारी स्कूल में छात्रों के लिए ओपन जिम बनवाया गया है. इस ओपन जिम के बनने से छात्रों में योग के प्रति जागरूकता आएगी. जिम का उद्घाटन द्वारका विधायक विनय मिश्रा और सरकारी स्कूल की प्रधानाचार्य कमलेश देवी ने समग्र शिक्षा अभियान के तहत किया.
इसी को लेकर द्वारका विधानसभा विधायक विनय मिश्रा ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना काल में योग कितना जरूरी है ये सभी लोगों को पता चल गया है. दिल्ली सरकार की समग्र शिक्षा अभियान के तहत सागरपुर के सरकारी स्कूल के बच्चों और टीचरों के लिए ओपन जिम लगाया है. इस जिम से नई पीढ़ी के बच्चों में अपनी हैल्थ के प्रति जागरूकता आएगी.
ये भी पढ़ें:-राजधानी में सरकारी गाइडलाइन के साथ खुले स्कूल, बच्चों में खुशी
वहीं द्वारका विधानसभा सरकारी स्कूल के एजुकेशन कोऑर्डिनेटर सतीश राय ने कहा कि छात्रों की डिमांड को देखते हुए और बीमारियों से लड़ने के लिए स्वस्थ होना जरूरी है. कोरोना बीमारी ने लोगों को योग करना सीखा दिया है. ओपन जिम करने से बच्चों में अभी से अपने आपको योग और व्यायाम के जरिए खुद को स्वस्थ रखने की भी आदत पड़ जाएगी. साथ ही पढ़ाई में और ज्यादा मन लगने लगेगा.
ओपन जिम से स्वस्थ रहेंगे बच्चे
राजकीय माध्यमिक सरकारी स्कूल सागरपुर एक नंबर की प्रधानाचार्य कमलेश देवी ने बताया स्कूल में पढ़ने वाले छात्रों में अपनी सेहत की प्रति जागरूकता भी आएगी. ओपन जिम से बच्चे स्वस्थ रहेंगे और बच्चों का पढ़ाई में भी मन लगेगा. इस ओपन जिम उद्घाटन में उप प्रधानाचार्य शकुन्तला पांचाल, सिम्मी यादव एजुकेशन मेंबर, गीताजंलि जैन, राजेश यादव, मनोज भारद्वाज, अमित ठाकुर, गिनी पंवार सहित शामिल हुए.