नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के द्वितीय स्मृति दिवस पर प्रजापति समाज राजनीतिक चेतना संकल्प का आयोजन दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में हुआ. इसमें मुख्य अतिथि के तौर भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा, दिल्ली प्रदेश भाजपा के प्रभारी श्याम जाजू और प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी को आमंत्रित किया गया था.
मोदी की जय, लेकिन अटल जी को भूले
जेपी नड्डा और श्याम जाजू ने कार्यक्रम को संबोधित किया. श्याम जाजू ने शुरुआत में ही मंच पर मौजूद प्रजापति समाज के सभी लोगों का जिक्र किया. भारत माता की जय के नारे के बाद प्रधानमंत्री मोदी के जय के नारे लगवाए लेकिन अटल जी याद नहीं आए. इतना ही नहीं उन्होंने पूरे भाषण में कहीं भी अटल जी का जिक्र तक नहीं किया.
नड्डा को भी नहीं याद आए अटल जी
इसी तरह जेपी नड्डा ने भी प्रजापति समाज की अहमियत का बखान किया. अपने स्वागत के लिए उनका धन्यवाद दिया और अपने पूरे भाषण में प्रधानमंत्री मोदी के फैसलों को लेकर उनकी तारीफ करते रहे. अपनी पार्टी की पीठ थपथपाते रहे लेकिन उन्हें भी कहीं भी अटल जी का नाम याद नहीं आया.
वोट मांगना रहा याद
हालांकि इन दोनों ही नेताओं को प्रजापति समाज की हजारों की भीड़ के सामने अपनी वोट की चाहत का जिक्र करना याद रहा. श्याम जाजू ने आगामी विधानसभा चुनाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस बार आपको पूरी ताकत से भाजपा के साथ खड़ा होना चाहिए. वहीं जेपी नड्डा ने भी कहा कि आप सभी को दिल्ली की तस्वीर और तकदीर बदलने में भाजपा के साथ खड़ा होना है. लेकिन दोनों ही नेताओं को भाषण में कहीं भी अटल जी की याद नहीं आई.