नई दिल्ली: दिल्ली के रिठाला विधानसभा क्षेत्र में रिठाला के पास पाल कॉलोनी में बसी झुग्गी बस्ती के लोग कई मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. यहां के लोगों का कहना है कि इस झुग्गी बस्ती में पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई हैं, जो विगत कई वर्षों से जस की तस बनी हुई है.
सरकार के खोखले वादे
राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार द्वारा विकास के दावों के बीच दिल्ली के लोगों को फ्री बिजली पानी जैसी सुविधा देने का वायदा किया था, लेकिन रिठाला विधानसभा क्षेत्र के पाल कॉलोनी में बनी झुग्गी बस्ती के लोगों का कहना है कि केजरीवाल सरकार का कोई जनप्रतिनिधि यहां झांकने तक नहीं पहुंचता.
पाल कॉलोनी की झुग्गी बस्ती के लोगों की माने तो यहां के लोग मूलभूत सुविधाओं के अभाव में जीने को मजबूर हैं. झुग्गी बस्ती के लोगों का कहना है कि यहां पानी की बहुत बड़ी समस्या बनी हुई हैं, जिस पर किसी का ध्यान नहीं जाता.
जनप्रतिनिधि आए लेकिन समाधान नहीं लाए
इन झुग्गी के लोगों का कहना है कि यहां विगत कई वर्षों से पानी की समस्या बनी हुई हैं. यहां के लोगों को पानी के लिए दूर तक जाना पड़ता है, जिसकी वजह से लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है.
साथ ही लोगों का आरोप है कि इस संबंध में स्थानीय विधायक को कई बार शिकायत की गई है, लेकिन उन्हें सिवाय आश्वासन के कुछ नहीं मिलता. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि आए और गए लेकिन झुग्गी बस्ती की इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला.
ये भी पढ़ें:- रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेस 2 की सड़क की हालत खराब, स्थानीय परेशान
कुंभकर्ण की नींद 6 महिने से ज्यादा?
पाल कॉलोनी की इस झुग्गी बस्ती के लोगों ने स्थानीय विधायक पर आरोप लगाया है कि उनका इस ओर जरा सा भी ध्यान नहीं दे रहें है. स्थानीय जनप्रतिनिधि के इस लापरवाही रवैये से साफ नजर आ रहा कि जनप्रतिनिध कुंभकर्ण की नींद में सोए हुए हैं.
ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि स्थानीय जनप्रतिनिधि कब तक कुंभकर्णीय नींद से जागते हैं.