नई दिल्ली: दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ( डीडीएमए ) कि कुछ ही देर में महत्वपूर्ण बैठक शुरू होगी. इस बैठक में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन पर चर्चा की जाएगी. मालूम हो कि 28 फरवरी से दिल्ली में कोविड-19 संक्रमण के मद्देनजर लगाई गई सभी पाबंदियों को घटते कोरोना के मामलों को देखते हुए हटा ली गई थी. वहीं दो साल बाद एक अप्रैल से सभी छात्रों के लिए ऑफलाइन क्लास होगी.
बता दें कि दिल्ली में कोविड-19 की मौजूदा स्थिति और वैक्सीनेशन को लेकर कुछ ही देर में शुरू होने वाली दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी की बैठक में चर्चा की जाएगी. इस बैठक की अध्यक्षता उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे. बैठक में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, राजस्व मंत्री कैलाश गहलोत, दिल्ली सरकार के कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी बैठक में मौजूद रहेंगे.
पढ़ें: मुख्यमंत्री आवास पर हुए हमले में पांच आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बता दें कि बुधवार को दिल्ली में कोविड-19 के 123 मामले सामने आए थे. संक्रमण दर 0.50 फ़ीसदी दर्ज की गई थी. इस दौरान कोरोना से एक व्यक्ति की जान गई थी.