नई दिल्लीः हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कस्टम ने करीब 1208 ग्राम गोल्ड बरामद किया है. इसे तस्करी कर दुबई से हैदराबाद तक लाया गया था. इस मामले में कस्टम ने अज्ञात यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर गोल्ड को जब्त कर लिया है.
दिल्ली से कस्टम प्रवक्ता ने बताया कि डीआरआई इंटेलिजेंस से मिली सूचना के आधार पर हैदराबाद एयरपोर्ट के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से हैदराबाद इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक आये फ्लाइट नंबर-6E025 के सीट के नीचे रेलिंग के अंदर छिपाकर रखे गए 21 गोल्ड पीस को बरामद किया है.
ये भी पढ़ें-दुबई से छिपाकर लाया 35 लाख का गोल्ड, चेन्नई कस्टम ने किया गिरफ्तार
बरामद 21 गोल्ड पीस का वजन 1207.8 ग्राम है. इसकी कीमत 59 लाख 3 हजार रुपये बताई जा रही है. कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड को जब्त कर अज्ञात यात्री के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुट गई है.