नई दिल्ली: 200 करोड़ रुपए की ठगी के मामले में तिहाड़ जेल में बंद जालसाजी का आरोपी सुकेश चंद्रशेखर अपनी पत्नी लीना पॉल से मिलने के लिए 50 दिनों से भूख हड़ताल कर रहा है. वह प्रत्येक सप्ताह अपनी पत्नी लीना मारिया पॉल से मिलने की डिमांड कर रहा है. उसकी इस मांग को जेल प्रशासन नाजायज बताते हुए अदालत को इसकी सूचना दे चुका है. भूख हड़ताल के चलते सुकेश कमजोर हो चुका है और उसे अस्पताल में भर्ती किया गया है.
आरोप है कि फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर शिवेंद्र सिंह की पत्नी अदिति सिंह से सुकेश चंद्रशेखर ने लगभग 200 करोड़ रुपए की ठगी की थी. इसके चलते उसे आर्थिक अपराध शाखा ने गिरफ्तार किया था. इस गिरफ्तारी के बाद से उसे तिहाड़ जेल में रखा गया है. उस पर पुलिस ने मकोका के तहत मामला दर्ज किया हुआ है. उसे बीते चार महीने से तिहाड़ जेल संख्या एक में बंद रखा गया था. हाल ही में उसे वहां से जेल संख्या 3 में शिफ्ट कर दिया गया है. इस जालसाजी में उसका साथ देने वाली उसकी पत्नी लीना पॉल भी जेल में बंद है.
इसे भी पढ़ें: क्लर्क के हाथों में तिहाड़ जेल की 'कमान', फिर कैसे दुरुस्त होगी व्यवस्था ?
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि सुकेश चंद्रशेखर बीते 23 अप्रैल से भूख हड़ताल कर रहा है. उस समय से लेकर अभी तक उसने बीच में दो से तीन बार खाना खाया है. अब वह खाना नहीं खा रहा है. उन्होंने बताया कि जेल में बंद कैदी को 15 दिन में एक बार उसकी पत्नी से मिलवाया जाता है. लीना भी जेल संख्या 6 में बंद है. इसकी वजह से उसे प्रत्येक महीने में दो बार सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया जाता है, लेकिन सुकेश की मांग है कि उसे प्रत्येक सप्ताह लीना से मिलवाया जाए. यह जेल नियमों के खिलाफ है. लिहाज़ा उसकी यह मांग नहीं मानी जा सकती.
तिहाड़ जेल के डीजी संदीप गोयल ने बताया कि 23 अप्रैल से भूख हड़ताल कर रहे सुकेश को ड्रिप लगाकर रखा गया है. उसे हाल ही में जेल संख्या 1 से 3 में शिफ्ट किया गया था. क्योंकि वहां उसे 4 महीने हो गए थे. उन्होंने बताया कि सकेश द्वारा की जा रही भूख हड़ताल के चलते उसे दो बार सजा दी जा चुकी है. एक बार उसकी मुलाकात कैंसिल की गई, जबकि एक बार उसके एक सप्ताह तक कैंटीन जाने पर रोक लगा दी गई थी. एक महीने में लगभग 10 दिनों तक उसने कुछ भी नहीं खाया. सूत्रों ने बताया कि भूख हड़ताल की वजह से सुकेश का वजन कम हो गया है और उसे जेल संख्या 3 के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप