नई दिल्ली: एशिया की सबसे बड़ी कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर की मार्केट नेहरू प्लेस लॉकडाउन में पूरी तरीके से बंद है. लेकिन बंद मार्केट की देखरेख में तमाम सुरक्षाकर्मी, चौकीदार, सफाई कर्मचारी इन दिनों मार्केट में ही रह रहे हैं. जिनके लिए ऑल दिल्ली कंप्यूटर ट्रेडर एसोसिएशन की तरफ से भोजन का प्रबंध किया जा रहा है.
उन्होनें आगे बताया कि करीब 250 से 300 लोगों का खाना रोजाना यहां पर आता है. जिसमें दोपहर के खाने में पराठे, चावल और रात के खाने में रोटी,दाल सब्जी सुरक्षाकर्मियों को दी जाती है.
गौरतलब है कि मार्केट पिछले करीब 2 महीने से बंद है और यहां पर कंप्यूटर, लैपटॉप, मोबाइल की बड़ी-बड़ी दुकानें हैं. जिसमें लाखों करोड़ों का सामान रखा हुआ है. ऐसे में सैकड़ों सुरक्षाकर्मी और गार्ड यहां पर हर वक्त अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. उन्हें खाने की परेशानी ना हो इसके लिए कंप्यूटर एसोसिएशन की तरफ से भोजन की व्यवस्था की गई है.