नई दिल्ली: दिल्ली सरकार में मंत्री इमरान हुसैन और बल्लीमारान वार्ड के निगम पार्षद मोहम्मद सादिक के ऑफिस में दो दिवसीय हाउस टैक्स कैंप का आयोजन किया गया. जिसमें बल्लीमारान वार्ड के लोगों ने अपना हाउस टैक्स जमा कराया. इस कैंप में शून्य प्रतिशत पेनाल्टी के साथ हाउस टैक्स जमा करने की स्कीम लोगों को दी गई, जिसका सभी ने लाभ उठाया.
'लाखों रुपये का रेवेन्यू जमा हुआ'
इस मौके पर निगम पार्षद और सिटी एसपी जोन के नवनिर्वाचित चेयरमैन मोहम्मद सादिक ने बताया कि लॉकडाउन के कारण एमसीडी के बहुत से कार्य बंद थे. लेकिन अब सब काम सुचारू रूप से शुरू हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि एमसीडी पार्किंग और हाउस टैक्स के माध्यम से अपना रेवेन्यू जमा करती है, जिससे एमसीडी के अन्य विकास कार्य होते हैं. उन्होंने कहा जनता को सुविधा देने के लिए अपने ऑफिस में हाउस टैक्स कैंप लगाया, जिसमें लगभग 500 लोगों से कर वसूल किया गया, जिससे लाखों रुपये का रेवेन्यू जमा हुआ है.