नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लॉकडाउन की घोषणा के बाद दिल्ली एनसीआर से हजारों/लाखो लोगों के पलायन करने की तस्वीरें दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से सामने आई. जिसमें लोग पैदल चलते ही नजर आए थे.
इस कड़ी में दिल्ली के एमबी रोड पर भी पूरा दिन लोगों के पैदल चलने का दौर जारी रहा. आपको बता दें बदरपुर एमबी रोड महरौली से बदरपुर तक जाता है हालांकि सोमवार ऐसी तस्वीरों में कमी आई है क्योंकि लॉकडाउन को सख्ती से लागू किया जा रहा है.
पूरा दिन जारी रहा पलायन का दौर
रविवार पूरा दिन एमबी रोड पर लोग पैदल चलते हुए पलायन करते नजर आए साकेत, अंबेडकरनगर, संगम विहार, बत्रा हॉस्पिटल इत्यादि के आसपास एमबी रोड पर लोग पैदल चलते हुए नजर आए जिनके सर पर बैग बोरी (समान) गोद में बच्चे भी थे.
जो लोग इसमें पैदल चलते हुए थकने के बाद सड़क किनारे छांव में बैठकर आराम करते हुए भी नजर आए. पलायन करने वाले लोग दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से निकलकर एमबी रोड होकर अपने गांव तक जाने की जद्दोजहद कर रहे थे.
वहीं इसमें कुछ लोग हरियाणा के भी थे जो महिपालपुर होकर एमबी रोड पर पहुंचे थे. हालांकि इस दौरान पुलिस के द्वारा उनको समझाया जा रहा था कि कोई बस नहीं चल रही है वह जहां से आए हैं वहां चले जाएं.
आपको बता दें दिल्ली के अलग-अलग जगहों से पलायन की तस्वीरों के बाद रविवार रात गृह मंत्रालय के द्वारा दिल्ली सरकार के चार बड़े अधिकारियों पर कार्रवाई की गई.