नई दिल्लीः लाल किले के प्रांगण में होने वाली दिल्ली की ऐतिहासिक लव कुश रामलीला (Delhi Historic Luv Kush Ramlila) में इस बार बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे तड़का लगाते नजर आएंगे. इसके साथ ही इस बार रामलीला का मंचन हाईटेक और भव्य होगा. जहां मुंबई से आए स्टंट डायरेक्टर के निर्देशन में हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट दिखाए जाएंगे. साथ ही विजयदशमी के दिन बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन (Actor Prabhas will burn effigies of Ravana) भी करेंगे. प्रभास अपनी बहुप्रत्याशित फिल्म आदिपुरुष की फर्स्ट लुक भी उसी दिन जारी करेंगे.
बीते दो साल के लंबे अंतराल के बाद इस साल राजधानी दिल्ली में त्योहारों की सीजन की शुरुआत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुई है. बाजारों में लोगों की चहल-पहल पहले के मुकाबले कई गुना अधिक दिख रही है. वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने और किसी भी तरह की रिस्ट्रिक्शंस न होने के चलते इस बार राजधानी दिल्ली में शारदीय नवरात्र के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए घर से निकल रहे हैं. इसके साथ ही श्रीराम की लीला देखने के लिए राजधानी दिल्ली में विभिन्न कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है.
उन्होंने बताया कि माता सीता का अशोक वाटिका का दृश्य जब निभाया जाएगा, तो उस समय नौ राक्षसी हवा में ही आकर माता सीता को डराएगी जिसके बाद हनुमान जी की नजर पड़ने के साथ ही सभी नौ राक्षसियां गायब हो जाएंगी. संजीवनी बूटी लाने वाले दृश्य में हनुमान जी को हवा में उड़ता हुआ दर्शाया जाएगा. भगवान श्री राम और रावण की सेना के बीच जो युद्ध होगा वह पूरी तरीके से हाईटेक होगा. इसमें हवा में राक्षस उड़ते नजर आएंगे और हवा में ही गायब हो जाएंगे. हनुमान जी हवा में उड़कर राक्षसों को मारते हुए नजर आएंगे.
इस तरह के रोमांचित कर देने वाले स्टंट मुंबई से आए हुए स्टंट डायरेक्टर्स के द्वारा दर्शाए जाएंगे. कलाकारों की जो पोशाकें हैं, वह भी मुंबई से इस बार खासतौर पर डिजाइन करवा कर मंगाई गई है. 22 कलाकार जो फिल्मी दुनिया से आते हैं, वह इस बार लव कुश रामलीला कमेटी में अलग-अलग भूमिकाओं में आपको नजर आएंगे. इनके साथ 250 लोकल कलाकार भी अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे. साथ ही तीन भारत सरकार के मंत्री इस बार रामलीला में अलग-अलग किरदारों में दिखेंगे. अन्य राजनीतिक दलों के बीच तीन लोग लव कुश लीला कमेटी में इस बार प्रभु श्री राम की लीला मंचन में ना सिर्फ भाग लेंगे बल्कि अलग-अलग भूमिकाओं में दिखेंगे.
दो साल के बाद आयोजित हो रही लव कुश रामलीला में इस बार दर्शकों की भारी संख्या में आने का अनुमान है जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम लव कुश रामलीला कमेटी के द्वारा किए गए हैं. चार दिशाओं में अलग-अलग ऊंची मचाने बनाई गई है, जिन पर से दिल्ली पुलिस के जवान सारी गतिविधियों पर नजर रखेंगे.
400 वॉलिंटियर्स के साथ 120 ब्लैक कमांडो की नियुक्ति सुरक्षा के मद्देनजर अलग से की गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों की नियुक्ति दी अलग से की गई है. कुल 125 सीसीटीवी कैमरे की सहायता से लव कुश रामलीला कमेटी के चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. प्रभु श्रीराम की लीला के मंचन के दौरान सामान्य दिनों में भीड़ जो हजारों की संख्या में आती है. दशहरे वाले दिन में संख्या लाखों में हो जाते इस को ध्यान में रखते हुए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और लोग भी रामलीला आयोजन में हमारा पूरा सहयोग करते हैं.
लव कुश रामलीला कमेटी में इस बार रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का भव्य रुप से दहन किया जाएगा. रावण के पुतले की ऊंचाई 100 फीट, मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 90 फीट और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 80 फीट होगी. दिल्ली के अंदर पटाखों के ऊपर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के चलते तीनों पुत्रों में घास भर कर उनका दहन किया जाएगा.
इसमें किसी भी तरीके से पटाखों का प्रयोग नहीं किया जाएगा. पटाखों की जगह पिछले वर्षों के साउंडट्रैक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे पुतलों के दहन के समय लोगों यह अनुभव भी नहीं होगा कि पटाखों का प्रयोग नहीं किया गया. लव कुश रामलीला कमेटी ग्रीन दिल्ली को सपोर्ट करती है. रामलीला में आने वाले सभी अतिथियों को कमेटी के द्वारा इस बार पौधे भेंट स्वरूप भी दिए जाएंगे.