ETV Bharat / city

इस बार लव कुश रामलीला में होंगे हाईटेक स्टंट, विजयदशमी के दिन प्रभास करेंगे रावण दहन - hitech stunt will be a in Luv Kush Ramlila

लाल किले के प्रांगण में होने वाली दिल्ली की ऐतिहासिक लव कुश रामलीला (Delhi Historic Luv Kush Ramlila) इस बार बहुत ही खास होनेवाला है. दरअसल, इस बार रामलीला हाईटेक होनेवाला है. बई से आए स्टंट डायरेक्टर के निर्देशन में हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट करेंगे. इसके साथ ही आखिरी दिन प्रभास रावण, कंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन करेंगे. (Actor Prabhas will burn effigies of Ravana)

लव कुश रामलीला कमेटी
लव कुश रामलीला कमेटी
author img

By

Published : Sep 28, 2022, 10:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2022, 10:37 PM IST

नई दिल्लीः लाल किले के प्रांगण में होने वाली दिल्ली की ऐतिहासिक लव कुश रामलीला (Delhi Historic Luv Kush Ramlila) में इस बार बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे तड़का लगाते नजर आएंगे. इसके साथ ही इस बार रामलीला का मंचन हाईटेक और भव्य होगा. जहां मुंबई से आए स्टंट डायरेक्टर के निर्देशन में हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट दिखाए जाएंगे. साथ ही विजयदशमी के दिन बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन (Actor Prabhas will burn effigies of Ravana) भी करेंगे. प्रभास अपनी बहुप्रत्याशित फिल्म आदिपुरुष की फर्स्ट लुक भी उसी दिन जारी करेंगे.

बीते दो साल के लंबे अंतराल के बाद इस साल राजधानी दिल्ली में त्योहारों की सीजन की शुरुआत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुई है. बाजारों में लोगों की चहल-पहल पहले के मुकाबले कई गुना अधिक दिख रही है. वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने और किसी भी तरह की रिस्ट्रिक्शंस न होने के चलते इस बार राजधानी दिल्ली में शारदीय नवरात्र के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए घर से निकल रहे हैं. इसके साथ ही श्रीराम की लीला देखने के लिए राजधानी दिल्ली में विभिन्न कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है.

दिल्ली में रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है.
दिल्ली में रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है.

दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध रामलीला में से एक लव कुश रामलीला कमेटी इस बार पहले के मुकाबले कई गुना भव्य और आकर्षक होने जा रही है. इस बार लव कुश रामलीला में न सिर्फ हाईटेक और अत्याधुनिक चीजों का प्रयोग किया जा रहा है बल्कि मायानगरी मुंबई से स्टंट मास्टर के साथ डिरेक्टर की पूरी टीम बुलाई गई है. जो रामलीला में हैरतअंगेज और रोमांचित कर देने वाले स्टंट दर्शाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. रामलीला में स्टंट डायरेक्ट करने के लिए जिन लोगों को बुलाया गया है.
उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुप्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान सलमान खान के साथ इंडस्ट्री में काम किया है. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार रामलला के मंदिर में आधारित रामलीला की थीम पर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन किया जा रहा है. लालकिले के ऐतिहासिक मैदान में होने वाली लव कुश रामलीला कमेटी दिल्ली की सबसे पुरानी और मशहूर रामलीला में से एक है. इस बार लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा जो लीला मंचन के लिए मंच तैयार किया गया है, पूरे देश में सबसे बड़ा मंच है. इसकी कुल लंबाई 180 फिट और 60 फुट चौड़ा है. तीन मंजिला मंच बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई कुल 40 फीट है.
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल
अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन पहले के मुकाबले काफी अलग होने वाला है. 3डी मैपिंग के जरिए रावण के महल को विशाल रूप में दिखाया जाएगा जो दर्शकों को न सिर्फ आकर्षित करेगा बल्कि अपने आप में लीला के मंचन को भव्य बनाएगा. मुंबई के अंदर बड़ी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले स्टंट डायरेक्टर के निर्देशन में हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े करने वाले स्टंट दर्शाया जाएगा.
मंच के दोनों तरफ विशालकाय क्रेन को लगाया गया है एक तरफ भगवान श्री राम हवा में रथ पर सवार होकर रावण से युद्ध करते नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ रावण भी हवा में रथ पर सवार होकर भगवान श्री राम से युद्ध करेगा. तलवारें जब एक दूसरे से टकराएंगे तो उनमें से चिंगारी निकलेगी.


उन्होंने बताया कि माता सीता का अशोक वाटिका का दृश्य जब निभाया जाएगा, तो उस समय नौ राक्षसी हवा में ही आकर माता सीता को डराएगी जिसके बाद हनुमान जी की नजर पड़ने के साथ ही सभी नौ राक्षसियां गायब हो जाएंगी. संजीवनी बूटी लाने वाले दृश्य में हनुमान जी को हवा में उड़ता हुआ दर्शाया जाएगा. भगवान श्री राम और रावण की सेना के बीच जो युद्ध होगा वह पूरी तरीके से हाईटेक होगा. इसमें हवा में राक्षस उड़ते नजर आएंगे और हवा में ही गायब हो जाएंगे. हनुमान जी हवा में उड़कर राक्षसों को मारते हुए नजर आएंगे.

इस तरह के रोमांचित कर देने वाले स्टंट मुंबई से आए हुए स्टंट डायरेक्टर्स के द्वारा दर्शाए जाएंगे. कलाकारों की जो पोशाकें हैं, वह भी मुंबई से इस बार खासतौर पर डिजाइन करवा कर मंगाई गई है. 22 कलाकार जो फिल्मी दुनिया से आते हैं, वह इस बार लव कुश रामलीला कमेटी में अलग-अलग भूमिकाओं में आपको नजर आएंगे. इनके साथ 250 लोकल कलाकार भी अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे. साथ ही तीन भारत सरकार के मंत्री इस बार रामलीला में अलग-अलग किरदारों में दिखेंगे. अन्य राजनीतिक दलों के बीच तीन लोग लव कुश लीला कमेटी में इस बार प्रभु श्री राम की लीला मंचन में ना सिर्फ भाग लेंगे बल्कि अलग-अलग भूमिकाओं में दिखेंगे.

दो साल के बाद आयोजित हो रही लव कुश रामलीला में इस बार दर्शकों की भारी संख्या में आने का अनुमान है जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम लव कुश रामलीला कमेटी के द्वारा किए गए हैं. चार दिशाओं में अलग-अलग ऊंची मचाने बनाई गई है, जिन पर से दिल्ली पुलिस के जवान सारी गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

400 वॉलिंटियर्स के साथ 120 ब्लैक कमांडो की नियुक्ति सुरक्षा के मद्देनजर अलग से की गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों की नियुक्ति दी अलग से की गई है. कुल 125 सीसीटीवी कैमरे की सहायता से लव कुश रामलीला कमेटी के चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. प्रभु श्रीराम की लीला के मंचन के दौरान सामान्य दिनों में भीड़ जो हजारों की संख्या में आती है. दशहरे वाले दिन में संख्या लाखों में हो जाते इस को ध्यान में रखते हुए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और लोग भी रामलीला आयोजन में हमारा पूरा सहयोग करते हैं.

ये भी पढ़ेंः गंगा-जमुनी तहजीब: मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे रावण का 80 फीट का पुतला, तीन पीढ़ियों से कर रहे ये काम


लव कुश रामलीला कमेटी में इस बार रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का भव्य रुप से दहन किया जाएगा. रावण के पुतले की ऊंचाई 100 फीट, मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 90 फीट और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 80 फीट होगी. दिल्ली के अंदर पटाखों के ऊपर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के चलते तीनों पुत्रों में घास भर कर उनका दहन किया जाएगा.

इसमें किसी भी तरीके से पटाखों का प्रयोग नहीं किया जाएगा. पटाखों की जगह पिछले वर्षों के साउंडट्रैक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे पुतलों के दहन के समय लोगों यह अनुभव भी नहीं होगा कि पटाखों का प्रयोग नहीं किया गया. लव कुश रामलीला कमेटी ग्रीन दिल्ली को सपोर्ट करती है. रामलीला में आने वाले सभी अतिथियों को कमेटी के द्वारा इस बार पौधे भेंट स्वरूप भी दिए जाएंगे.

नई दिल्लीः लाल किले के प्रांगण में होने वाली दिल्ली की ऐतिहासिक लव कुश रामलीला (Delhi Historic Luv Kush Ramlila) में इस बार बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे तड़का लगाते नजर आएंगे. इसके साथ ही इस बार रामलीला का मंचन हाईटेक और भव्य होगा. जहां मुंबई से आए स्टंट डायरेक्टर के निर्देशन में हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े कर देने वाले स्टंट दिखाए जाएंगे. साथ ही विजयदशमी के दिन बाहुबली फेम सुपरस्टार प्रभास रावण, कुंभकरण और मेघनाथ के पुतलों का दहन (Actor Prabhas will burn effigies of Ravana) भी करेंगे. प्रभास अपनी बहुप्रत्याशित फिल्म आदिपुरुष की फर्स्ट लुक भी उसी दिन जारी करेंगे.

बीते दो साल के लंबे अंतराल के बाद इस साल राजधानी दिल्ली में त्योहारों की सीजन की शुरुआत हर्षोल्लास और उत्साह के साथ हुई है. बाजारों में लोगों की चहल-पहल पहले के मुकाबले कई गुना अधिक दिख रही है. वहीं कोरोना के मामलों में कमी आने और किसी भी तरह की रिस्ट्रिक्शंस न होने के चलते इस बार राजधानी दिल्ली में शारदीय नवरात्र के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग शॉपिंग के लिए घर से निकल रहे हैं. इसके साथ ही श्रीराम की लीला देखने के लिए राजधानी दिल्ली में विभिन्न कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है.

दिल्ली में रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है.
दिल्ली में रामलीला का आयोजन शुरू हो गया है.

दिल्ली की सबसे प्रसिद्ध रामलीला में से एक लव कुश रामलीला कमेटी इस बार पहले के मुकाबले कई गुना भव्य और आकर्षक होने जा रही है. इस बार लव कुश रामलीला में न सिर्फ हाईटेक और अत्याधुनिक चीजों का प्रयोग किया जा रहा है बल्कि मायानगरी मुंबई से स्टंट मास्टर के साथ डिरेक्टर की पूरी टीम बुलाई गई है. जो रामलीला में हैरतअंगेज और रोमांचित कर देने वाले स्टंट दर्शाने में अपनी अहम भूमिका निभायेंगे. रामलीला में स्टंट डायरेक्ट करने के लिए जिन लोगों को बुलाया गया है.
उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन और सुप्रसिद्ध अभिनेता शाहरुख खान सलमान खान के साथ इंडस्ट्री में काम किया है. लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल ने बातचीत के दौरान बताया कि इस बार रामलला के मंदिर में आधारित रामलीला की थीम पर प्रभु श्री राम की लीला का मंचन किया जा रहा है. लालकिले के ऐतिहासिक मैदान में होने वाली लव कुश रामलीला कमेटी दिल्ली की सबसे पुरानी और मशहूर रामलीला में से एक है. इस बार लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा जो लीला मंचन के लिए मंच तैयार किया गया है, पूरे देश में सबसे बड़ा मंच है. इसकी कुल लंबाई 180 फिट और 60 फुट चौड़ा है. तीन मंजिला मंच बनाया गया है, जिसकी ऊंचाई कुल 40 फीट है.
लव कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन अग्रवाल
अर्जुन कुमार ने बताया कि इस बार रामलीला का मंचन पहले के मुकाबले काफी अलग होने वाला है. 3डी मैपिंग के जरिए रावण के महल को विशाल रूप में दिखाया जाएगा जो दर्शकों को न सिर्फ आकर्षित करेगा बल्कि अपने आप में लीला के मंचन को भव्य बनाएगा. मुंबई के अंदर बड़ी बड़ी फिल्मों में काम करने वाले स्टंट डायरेक्टर के निर्देशन में हैरतअंगेज और रोंगटे खड़े करने वाले स्टंट दर्शाया जाएगा.
मंच के दोनों तरफ विशालकाय क्रेन को लगाया गया है एक तरफ भगवान श्री राम हवा में रथ पर सवार होकर रावण से युद्ध करते नजर आएंगे वहीं दूसरी तरफ रावण भी हवा में रथ पर सवार होकर भगवान श्री राम से युद्ध करेगा. तलवारें जब एक दूसरे से टकराएंगे तो उनमें से चिंगारी निकलेगी.


उन्होंने बताया कि माता सीता का अशोक वाटिका का दृश्य जब निभाया जाएगा, तो उस समय नौ राक्षसी हवा में ही आकर माता सीता को डराएगी जिसके बाद हनुमान जी की नजर पड़ने के साथ ही सभी नौ राक्षसियां गायब हो जाएंगी. संजीवनी बूटी लाने वाले दृश्य में हनुमान जी को हवा में उड़ता हुआ दर्शाया जाएगा. भगवान श्री राम और रावण की सेना के बीच जो युद्ध होगा वह पूरी तरीके से हाईटेक होगा. इसमें हवा में राक्षस उड़ते नजर आएंगे और हवा में ही गायब हो जाएंगे. हनुमान जी हवा में उड़कर राक्षसों को मारते हुए नजर आएंगे.

इस तरह के रोमांचित कर देने वाले स्टंट मुंबई से आए हुए स्टंट डायरेक्टर्स के द्वारा दर्शाए जाएंगे. कलाकारों की जो पोशाकें हैं, वह भी मुंबई से इस बार खासतौर पर डिजाइन करवा कर मंगाई गई है. 22 कलाकार जो फिल्मी दुनिया से आते हैं, वह इस बार लव कुश रामलीला कमेटी में अलग-अलग भूमिकाओं में आपको नजर आएंगे. इनके साथ 250 लोकल कलाकार भी अलग-अलग किरदारों में नजर आएंगे. साथ ही तीन भारत सरकार के मंत्री इस बार रामलीला में अलग-अलग किरदारों में दिखेंगे. अन्य राजनीतिक दलों के बीच तीन लोग लव कुश लीला कमेटी में इस बार प्रभु श्री राम की लीला मंचन में ना सिर्फ भाग लेंगे बल्कि अलग-अलग भूमिकाओं में दिखेंगे.

दो साल के बाद आयोजित हो रही लव कुश रामलीला में इस बार दर्शकों की भारी संख्या में आने का अनुमान है जिसको देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता और कड़े इंतजाम लव कुश रामलीला कमेटी के द्वारा किए गए हैं. चार दिशाओं में अलग-अलग ऊंची मचाने बनाई गई है, जिन पर से दिल्ली पुलिस के जवान सारी गतिविधियों पर नजर रखेंगे.

400 वॉलिंटियर्स के साथ 120 ब्लैक कमांडो की नियुक्ति सुरक्षा के मद्देनजर अलग से की गई है. साथ ही दिल्ली पुलिस के जवानों की नियुक्ति दी अलग से की गई है. कुल 125 सीसीटीवी कैमरे की सहायता से लव कुश रामलीला कमेटी के चप्पे-चप्पे पर बारीकी से नजर रखी जाएगी. प्रभु श्रीराम की लीला के मंचन के दौरान सामान्य दिनों में भीड़ जो हजारों की संख्या में आती है. दशहरे वाले दिन में संख्या लाखों में हो जाते इस को ध्यान में रखते हुए सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस और लोग भी रामलीला आयोजन में हमारा पूरा सहयोग करते हैं.

ये भी पढ़ेंः गंगा-जमुनी तहजीब: मुस्लिम कारीगर तैयार कर रहे रावण का 80 फीट का पुतला, तीन पीढ़ियों से कर रहे ये काम


लव कुश रामलीला कमेटी में इस बार रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का भव्य रुप से दहन किया जाएगा. रावण के पुतले की ऊंचाई 100 फीट, मेघनाथ के पुतले की ऊंचाई 90 फीट और कुंभकरण के पुतले की ऊंचाई 80 फीट होगी. दिल्ली के अंदर पटाखों के ऊपर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के चलते तीनों पुत्रों में घास भर कर उनका दहन किया जाएगा.

इसमें किसी भी तरीके से पटाखों का प्रयोग नहीं किया जाएगा. पटाखों की जगह पिछले वर्षों के साउंडट्रैक का प्रयोग किया जाएगा, जिससे पुतलों के दहन के समय लोगों यह अनुभव भी नहीं होगा कि पटाखों का प्रयोग नहीं किया गया. लव कुश रामलीला कमेटी ग्रीन दिल्ली को सपोर्ट करती है. रामलीला में आने वाले सभी अतिथियों को कमेटी के द्वारा इस बार पौधे भेंट स्वरूप भी दिए जाएंगे.

Last Updated : Sep 28, 2022, 10:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.