ETV Bharat / city

हिंदूराव अस्पताल: 'पूरा वेतन नहीं मिलने तक जारी रहेगी हड़ताल'

author img

By

Published : Oct 27, 2020, 4:22 PM IST

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हिंदूराव अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि हमारा 4 महीने का वेतन बाकी है. जब तक यह जारी नहीं किया जाता, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. वेतन की जो समस्या है, इसका स्थाई समाधान निकलना चाहिए.

Hindurao Hospital Doctors said strike will continue on their salary issue
हिंदूराव अस्पताल डॉक्टर्स हड़ताल हिंदूराव अस्पताल डॉक्टर्स सैलरी मामला एमसीडी डॉक्टर्स वेतन मामला एमसीडी पैरामेडिकल स्टाफ हड़ताला मेयर जय प्रकाश हिंदूराव अस्पताल हिंदूराव अस्पताल हड़ताल

नई दिल्ली: नॉर्थ MCD पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. इसी बीच लगातार 23 दिनों से नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले बाड़ा हिंदूराव अस्पताल और बाकी सभी बड़े अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हड़ताल पर बैठे हैं. मेयर जयप्रकाश मंगलवार को हिंदू राव अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म कराने गए थे. लेकिन मेयर जयप्रकाश के लाख समझाने के बावजूद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने से मना कर दिया.

'वेतन की समस्या का निकले स्थाई समाधान'

मेयर ने डॉक्टरों को दिया आश्वासन

हालांकि मेयर ने डॉक्टरों को यह आश्वासन भी दिया है कि मंगलवार शाम तक 2 महीने का वेतन निगम के द्वारा जारी कर दिया जाएगा. लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनके अकाउंट में उनके हक का वेतन नहीं आता, तब तक इसी प्रकार हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही डॉक्टरों ने यह भी साफ तौर पर कहा कि 2 महीने का वेतन मिल जाने के बावजूद वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, क्योंकि डॉक्टरों का 4 महीने का वेतन बकाया है और उन्हें उनका पूरा वेतन चाहिए.

'तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी'

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हिंदूराव अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि हमारा 4 महीने का वेतन बाकी है. जब तक यह जारी नहीं किया जाता, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. वेतन की जो समस्या है इसका स्थाई समाधान निकलना चाहिए.

अगर आज निगम के द्वारा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का 2 महीने का वेतन जारी किया जाता है तो उसके बाद जीबीएम की बैठक होगी, जिसके बाद यह डिसाइड किया जाएगा कि आगे की क्या रणनीति है. बहरहाल निगम के अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी.

नई दिल्ली: नॉर्थ MCD पिछले काफी लंबे समय से आर्थिक बदहाली के दौर से गुजर रहा है. इसी बीच लगातार 23 दिनों से नॉर्थ एमसीडी के अंतर्गत आने वाले बाड़ा हिंदूराव अस्पताल और बाकी सभी बड़े अस्पतालों के डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ हड़ताल पर बैठे हैं. मेयर जयप्रकाश मंगलवार को हिंदू राव अस्पताल के सभी डॉक्टर्स की हड़ताल खत्म कराने गए थे. लेकिन मेयर जयप्रकाश के लाख समझाने के बावजूद डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म करने से मना कर दिया.

'वेतन की समस्या का निकले स्थाई समाधान'

मेयर ने डॉक्टरों को दिया आश्वासन

हालांकि मेयर ने डॉक्टरों को यह आश्वासन भी दिया है कि मंगलवार शाम तक 2 महीने का वेतन निगम के द्वारा जारी कर दिया जाएगा. लेकिन उसके बावजूद भी डॉक्टरों का कहना है कि जब तक उनके अकाउंट में उनके हक का वेतन नहीं आता, तब तक इसी प्रकार हड़ताल जारी रहेगी. साथ ही डॉक्टरों ने यह भी साफ तौर पर कहा कि 2 महीने का वेतन मिल जाने के बावजूद वह हड़ताल खत्म नहीं करेंगे, क्योंकि डॉक्टरों का 4 महीने का वेतन बकाया है और उन्हें उनका पूरा वेतन चाहिए.

'तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी'

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान हिंदूराव अस्पताल में कार्यरत डॉक्टरों ने साफ तौर पर कहा कि हमारा 4 महीने का वेतन बाकी है. जब तक यह जारी नहीं किया जाता, तब तक हमारी हड़ताल जारी रहेगी. वेतन की जो समस्या है इसका स्थाई समाधान निकलना चाहिए.

अगर आज निगम के द्वारा डॉक्टर और पैरामेडिकल स्टाफ का 2 महीने का वेतन जारी किया जाता है तो उसके बाद जीबीएम की बैठक होगी, जिसके बाद यह डिसाइड किया जाएगा कि आगे की क्या रणनीति है. बहरहाल निगम के अस्पतालों में डॉक्टरों की हड़ताल जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.