नई दिल्लीः खजूरी खास में शुक्रवार रात करीब नाै बजे वजीराबाद रोड भजनपुरा के पास एक युवक जख्मी हालत में मिला. पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. मृतक के पास से कोई पहचान वाला दस्तावेज बरामद नहीं हुआ. आशंका है कि सड़क पार करते समय किसी अनजान गाड़ी ने टक्कर मारी होगी. पुलिस ने शव को मॉर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है.
दूसरा हादसा नंद नगरी इलाके का है. हर्ष विहार में रहने वाले राजकुमार को एक बाइक ने टक्कर मार दी. इससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने राजकुमार को GTB अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. टक्कर मारने वाला बाइक सवार फरार हो गया.
ये खबर भी पढ़ेंः वो तो दोस्त से फोन पर कर रहा था बात, लेकिन तंज समझकर बदमाशों ने ले ली जान
पुलिस आसपास के CCTV कैमरों की मदद के बाइक सवार की पहचान करने में जुट गई है. दोनों ही मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं.