ETV Bharat / city

निजामुद्दीन: कई नाम रखने वाला बदमाश हथियार समेत गिरफ्तार - delhi crime news

हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने अलग-अलग नाम रखने वाले एक बदमाश को शिव मंदिर के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान इजुल उर्फ राकेश उर्फ फैजल उर्फ ऐजुल उर्फ अयाजुल के रूप में हुई है. पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार भी बरामद किए हैं.

Hazrat Nizamuddin police arrested a miscreant with many names
दिल्ली क्राइम न्यूज दिल्ली पुलिस हजरत निजामुद्दीन हथियार बदमाश
author img

By

Published : Jul 26, 2020, 4:50 AM IST

नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने अलग-अलग नाम रखने वाले एक बदमाश को दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान इजुल उर्फ राकेश उर्फ फैजल उर्फ ऐजुल उर्फ अयाजुल के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

आरोपी ने पूछताछ में बताए अलग-अलग नाम
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में बढ़ते स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसीपी अतुल कुमार की देखरेख में और एसएचओ मुकेश वालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई थी. ये पुलिस टीम 24 जुलाई की शाम तकरीबन 4:00 बजे थाना क्षेत्र के हजरत निजामुद्दीन बस्ती के शिव मंदिर के पास तैनात थी.

पूछताछ में बताए अलग-अलग नाम

वहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली. पुलिस ने तलाशी में उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके बाद आरोपी को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी अपना अलग-अलग नाम बता रहा था. साथ ही पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी छठी क्लास तक पढ़ा है.

नई दिल्ली: हजरत निजामुद्दीन थाने की पुलिस टीम ने अलग-अलग नाम रखने वाले एक बदमाश को दक्षिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान इजुल उर्फ राकेश उर्फ फैजल उर्फ ऐजुल उर्फ अयाजुल के रूप में हुई है. आरोपी की गिरफ्तारी से पुलिस ने एक कंट्री मेड पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद किया है.

आरोपी ने पूछताछ में बताए अलग-अलग नाम
डीसीपी साउथ ईस्ट आरपी मीणा ने बताया कि हजरत निजामुद्दीन थाना क्षेत्र में बढ़ते स्नैचिंग और चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसीपी अतुल कुमार की देखरेख में और एसएचओ मुकेश वालिया के नेतृत्व में पुलिस टीम बनाई गई थी. ये पुलिस टीम 24 जुलाई की शाम तकरीबन 4:00 बजे थाना क्षेत्र के हजरत निजामुद्दीन बस्ती के शिव मंदिर के पास तैनात थी.

पूछताछ में बताए अलग-अलग नाम

वहां पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. पुलिस ने उसे रोककर उसकी तलाशी ली. पुलिस ने तलाशी में उसके पास से एक कंट्री मेड पिस्टल और जिंदा कारतूस बरामद किए. इसके बाद आरोपी को संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी अपना अलग-अलग नाम बता रहा था. साथ ही पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी पर पहले से 18 आपराधिक मामले दर्ज हैं. आरोपी छठी क्लास तक पढ़ा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.