नई दिल्ली : सिखों के नौवें गुरु गुरु तेगबहादुर जी का 2022 के शुरुआत में 400वां प्रकाश पर्व मनाया जाएगा. इसे लेकर सिख समुदाय के लोगों ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. बुधवार को इंदौर के व्यवसायी हरपाल सिंह भाटिया को तख्त पटना साहिब गुरुद्वारे कमेटी में बतौर एसोसिएट सदस्य नियुक्त किया गया. इसके साथ ही उन्हें मध्यप्रदेश का कन्वीनर भी नियुक्त किया गया है. भाटिया के पहली बार दिल्ली आने पर उनका तख्त पटना साहिब के अध्यक्ष अवतार सिंह हित में स्वागत किया गया.
ये भी पढ़ें- आज की पीढ़ी तक राम के आदर्श को पहुंचाना जरूरी: गगन मलिक
ये भी पढ़ें- इस बार लव-कुश रामलीला का मंचन होगा विशाल, लिखे गए 40 नए गाने
अवतार सिंह ने कहा कि इस तरह से नियुक्ति पहली बार हुई है. इस नियुक्ति का उद्देश्य 2022 में होने वाले गुरु तेगबहादुर जी के 400वें प्रकाशो पर्व के साथ जनवरी में गुरु गोविंद सिंह जी के प्रकाशपर्व की तैयारियों का हिस्सा है. भाटिया अपने साथ सिख समुदाय के युवाओं को जोड़कर इन उत्सव को खास बनाएंगे. अवतार सिंह हित ने कहा कि इन कार्यक्रम को लेकर उनकी बिहार के सीएम से मीटिंग होनी है.