नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज जन्मदिन है. आज वह अपना 53 वां जन्मदिन मना रहे हैं. अलग-अलग राज्यों के राजनेता, उनके समर्थक व दिल्लीवासी उन्हें सोशल मीडिया के जरिए बधाई दे रहे हैं. केजरीवाल ने आज अपना जन्मदिन सादगी से मनाने का फैसला किया है.
बता दें कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का आज 53 वां जन्मदिन है. अरविंद केजरीवाल का जन्म 16 अगस्त, 1968 को हरियाणा के हिसार में हुआ था. उनके पिता का नाम गोविंद राम केजरीवाल और माता का नाम गीता देवी है. अरविंद केजरीवाल की पत्नी का नाम सुनीता केजरीवाल है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वह अगर उन्हें जन्मदिन का तोहफा देना चाहते हैं तो वह जरूरतमंदों की मदद करें. केजरीवाल ने कहा, आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं से मेरी अपील है कि कोरोना महामारी के इस कठिन वक्त में अपने-अपने आस-पास जरूरतमंद लोगों की मदद करें.