नई दिल्ली: मुकद्दस हज 2020 की प्रक्रिया शुरू हो गई है. हज के सफर पर जाने वाले लोगों को इस बार ऑनलाइन फॉर्म भरने होंगे. लोगों को सहूलियत देने के लिए दिल्ली हज कमेटी के कार्यालय में ऑनलाइन फॉर्म भरने के लिए सुविधा काउंटर की शुरुआत की गई है.
हज के फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू
दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन आसिम अहमद खान ने बताया कि क्योंकि पहली बार ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया की जा रही है, ऐसे में लोगों को किसी तरह की कोई परेशानी ना हो, इसलिए हज कमेटी के दफ्तर में इस तरह के काउंटर खोले गए हैं.
जानकारी के मुताबिक दिल्ली हज कमेटी ने केंद्रीय मंत्रालय और सेंट्रल हज कमेटी की गाइडलाइन के बाद गुरुवार को दिल्ली हज कमेटी के दफ्तर में ऑनलाइन हज के फॉर्म भरे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. हज मंजिल स्थित हज कमेटी कार्यालय में दिल्ली हज कमेटी के चेयरमैन आसिम अहमद खान ने सुविधा काउंटर का उद्घाटन किया.
आधा दर्जन काउंटर खोले गए हैं
शुरुआती दौर में आधा दर्जन काउंटर खोले गए हैं, जहां पर मौजूद स्टाफ हज फॉर्म भरने के लिए आने वाले लोगों के लिए पूरी तरह से सहायता करेगा. इतना ही नहीं फॉर्म भरने वाले लोगों के कागजात स्कैन करने के बाद अपलोड करना और उनसे जानकारियां लेकर फॉर्म में फिल करने तक की जिम्मेदारी के साथ-साथ ब्लड ग्रुप चेक किए जाने तक की व्यवस्था सुविधा काउंटर पर एक ही छत के नीचे की गई है.
आसिम अहमद खान ने बताया कि क्योंकि अभी फॉर्म भरने की प्रक्रिया में लंबा समय है. ऐसे में ज्यादा भीड़ इन काउंटर पर आने की उम्मीद कम है. उन्होंने बताया कि हज फॉर्म भरने वाले आवेदक सिर्फ अपना पासपोर्ट, आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फ़ोटो लेकर यहां पहुंचेंगे और वहां मौजूद स्टाफ उनसे जानकारियां लेकर फॉर्म को भर देगा. डॉक्यूमेंट अपलोड करने के बाद प्रक्रिया को आगे बढ़ा दिया जाएगा.
कुर्रा अंदाजी के बाद फिर से जमा होंगे फाइनल फॉर्म
बताया गया कि फॉर्म वेरीफाई करने के बाद होने वाली कुर्रा अंदाजी के बाद फिर से उन फॉर्म और डॉक्यूमेंट के साथ लेकर हज कमेटी के दफ्तर आना होगा, ताकि फॉर्म जमा किये जाने की अंतिम प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. माना जा रहा है कि ऐसे में सिर्फ वह लोग ही फाइनल फॉर्म जमा करा पाएंगे, जिनके नंबर कुर्रा अंदाजी में निकले होंगे.