नई दिल्ली: बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लाखों की आबादी को जोड़ने वाला लोहिया पुल बीते कई सालों से जर्जर पड़ा हुआ है. हालांकि पुल के जर्जर होने के बाद प्रशासन के द्वारा वहां चेतावनी बोर्ड लगा दिया गया है और उस पुल पर जाने-आने की मनाही कर दी गई है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग उस पुल से आवाजाही करने को मजबूर हैं, क्योंकि इस पुल के विकल्प में कोई दूसरा पुल स्थानीय लोगों के लिए मौजूद नहीं हैं.
लोगों का कहना है कि लोग मजबूरी मैं जान को खतरा में डालकर इस पुल का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि पास में कोई पुल इसके विकल्प में नहीं है, इस पुल के विकल्प के पुल का इस्तेमाल करने के लिए लोगों को लंबा चलना पड़ता है.
दीपावली तक दूसरा पुल बनने की उम्मीद
साथ ही लोगों का यह भी कहना है कि बरसात में इस पुल पर पानी भी भर जाता है .वही लोगों का कहना है कि लंबे समय से स्थानीय नेता इसको लेकर वादा कर रहे हैं लेकिन इसके विकल्प में बनने वाला पुल अभी तक नहीं बन पाया है. हालांकि फिलहाल इसके विकल्प में बनने वाले पुल का निर्माण कार्य जोरों-शोरों पर है और दावा किया जा रहा है कि दीपावली तक वह पुल बनकर तैयार हो जाएगा.
बदरपुर से फरीदाबाद को जोड़ता है ये पुल
बता दें बदरपुर विधानसभा क्षेत्र में स्थित लोहिया पुल काफी पुराना पुल है, जो बदरपुर विधानसभा क्षेत्र के जैतपुर, सौरभ विहार के इलाकों के साथ ही फरीदाबाद को आली होकर मथुरा रोड से जोड़ता है. इस पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण लोग मजबूरन जान जोखिम में डालकर इस पुल से गुजरने को मजबूर हैं.