नई दिल्ली: प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए राजधानी दिल्ली के लिए ग्रीन मेनिफेस्टो जारी हुआ है. रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों की अपेक्स बॉडी माने जाने वाली ऊर्जा (URJA- यूनाइटेड रेजिडेंट्स ज्वाइंट एक्शन) ने इसे जारी किया है.
मेनिफेस्टो में समस्या से निपटने के लिए 10 मांग रखी गई हैं जो चुनाव से पहले राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के सामने भी रखी जाएगी.
प्रदूषण है दिल्ली की बड़ी समस्या
ऊर्जा के अध्यक्ष अतुल गोयल ने बताया कि अभी के समय में प्रदूषण दिल्ली के लिए बड़ी समस्या बनकर उभर रहा है. बड़ी बात है कि इससे जल्दी नहीं निपटा गया तो ये घातक हो सकता है. उन्होंने कहा कि अभी जरूरत है कि सरकार और एजेंसियां इस तरफ ध्यान दें. लिहाजा दिल्ली के आम लोगों की तरफ से ऊर्जा यह ग्रीन मेनिफेस्टो लेकर आया है.
ये हैं मांग
- प्रदूषण से लोगों का बचाव
- 100% क्लीन इलेक्ट्रिसिटी के लिए रोडमैप
- पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा
- सड़कों से कंजेशन हटाने पर जोर
- 21वीं सदी में क्लीन एंड स्मार्ट व्हीकल
- जीरो वेस्ट के लिए रोडमैप
- सभी के लिए वाटर सिक्योरिटी
- वाटर बॉडीज का बचाव
- धूल मुक्त, हरा भरा और चलने लायक शहर
- प्रदूषण की समस्या के लिए एकजुट होकर प्रयास
वीरेंद्र सहवाग का मिला साथ
गोयल ने बताया कि इस मुहिम में पूर्व क्रिकेटर और सांसद वीरेंद्र सहवाग ने ऊर्जा का समर्थन किया है. मेनिफेस्टो जारी करने के बाद अगला पड़ाव इसे ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच ले जाकर इस पर लोगों की सहमति पाना है. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में विधानसभा चुनाव हैं.
ऐसे में जो लोग दिल्ली में विधायक बनने की दावेदारी ठोकेंगे उनके लिए भी यह जरूरी होगा कि वह प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए क्या कुछ कदम उठाएंगे वह जनता के बीच आकर बताएं. ऐसे में स्थितियों में जल्दी सुधार होने की उम्मीद है.