नई दिल्ली: कोरोना की रोकथाम के लिए लगातार सरकारों के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. अब आरडब्ल्यूए भी इस दिशा में काम करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में ग्रेटर कैलाश-2 के आरडब्ल्यूए के द्वारा अपने यहाँ काम कर रहे कर्मचारियों को कोरोना से बचाव के जरूरी सामान बांटे जा रहे हैं. ताकि इस दौरान काम कर रहे कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके.
ग्रेटर कैलाश 2 आरडब्लूए के प्रेसिडेंट संजय राणा ने बताया कि हम अपने आरडब्लूए में काम कर रहे कर्मचारियों को मास्क, यूनिफॉर्म ,साबुन समेत कई चीजें उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं इनको कई प्रकार की सतर्कता बरतने के लिए कहा गया है. ताकि कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.
साथ ही इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी खासा ख्याल रखा जा रहा है. सफाई कर्मचारियों को घरों के बाहर से ही कूड़ा उठाने के लिए बोला गया है. किसी के घर के अंदर जाने से मनाही है. इसके साथ ही कई और कदम कोरोना के रोकथाम के लिए उठाए गए हैं. RWA प्रेसिडेंट का कहना है कि हम चाहते हैं कि नगर निगम की कुछ मदद हो सके. ताकि इस महामारी को रोका जा सके.
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लगातार सरकारी एजेंसियों के द्वारा कई कदम उठाए जा रहे हैं. वहीं अब आरडब्ल्यूए के द्वारा भी अपने कर्मचारियों के लिए वो सभी जरूरी सामान उपलब्ध कराया जा रहे हैं, जो कि कोरोना से बचाव के लिए जरूरी है.