नई दिल्ली: बदरपुर स्थित सरकारी राशन के दुकानदार ने एफसीआई पर खराब गेहूं भेजने का आरोप लगाया है. दुकानदार का कहना है कि विभाग की ओर से 68 क्विंटल 28 किलो खराब गेहूं भेजा गया. एफसीआई की ओर से भेजा गया गेहूं इंसान तो क्या जानवर के खाने लायक भी नहीं है.
राशन दुकानदार ने कहा कि इससे उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है और राशनकार्ड धारकों ने ऐसा गेहूं लेने से इनकार कर दिया है. वहीं दुकानदार ने बताया कि एक तरफ जहां पूरा प्रदेश कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है. लोगों की आर्थिक हालत खराब होती जा रही है. ऐसे में दिल्ली सरकार द्वारा मुफ्त राशन तो बांटे जा रहे हैं. लेकिन वह खाने लायक नहीं होता. सरकार को चाहिए कि उपभोक्ताओं को शुद्ध और साफ राशन दें. जिससे कोरोना महामारी के समय उनके परिवार का पेट भर सके.
एफसीआई समेत अधिकारियों से की शिकायत
दुकानदार ने बताया कि आज शाम एफसीआई की ओर से भेजे गए 68 क्विंटल 28 किलो खराब गेहूं की शिकायत अधिकारियों समेत एफसीआई से भी की गई है. साथ ही दोनों विभागों से मांग की है कि इसमें लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए. सरकारी राशन दुकानदारों को समय पर और बढ़िया गेहूं मिले.