नई दिल्ली: सरकार देश में लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 साल करने पर एक बिल पास कराने पर विचार कर रही है कि लड़कियों की उम्र शादी के लिए 18 से 21 साल कर दी जाए. जिससे लड़कियों को सोचने-समझने और परिवारिक जिम्मेदारियों उठाने में समय मिलेगा और मानसिक रूप से मजबूती के साथ शादी के लिए तैयार हो सकेंगी. इस मुद्दे पर ईटीवी भारत ने दिल्ली के नरेला के ग्रामीण इलाके से लड़कियों, महिलाओं और कुछ पुरुषों की राय ली.
सरकार के विचार को बताया सही
दिल्ली के नरेला के ग्रामीण इलाके में ज्यादातर लड़कियों का कहना है कि शादी की उम्र बढ़ाने पर जो विचार सरकार कर रही है वह काबिले तारीफ है. पहले कम उम्र में लड़कियों की शादी होती थी, लेकिन अब इसे बढ़ाने पर सरकार विचार कर रही है, जिससे लड़कियों को मानसिक रूप से परिवार की जिम्मेदारी उठाने में बल मिलेगा. पहले लड़कियों की पढ़ाई ठीक से नहीं हो पाती थी, अब लड़कियों को पढ़ने के लिए भी समय मिलेगा ताकि वे अपने अच्छे-बुरे के बारे में भी सोच समझ सके.
'खराब जमाने को देखते हुए शादी की उम्र 18 साल ही ठीक'
कुछ महिलाओं का कहना है कि लड़कियों की शादी 18 साल ही ठीक है, पहले भी 18 साल और अब 18 साल ही होनी चाहिए. जिससे मां-बाप जल्दी से अपनी बच्चियों की शादी कर निश्चित हो जाए यदि लड़की का आगे पढ़ने का मन है तो ससुराल वाले उसे पढ़ाये और यदि नहीं तो लड़की अपने परिवार की जिम्मेदारियां उठाये. वहीं एक बुजुर्ग महिला का कहना है कि पहले शादी 9 साल की उम्र में भी होती थी और अब तो 18 साल की उम्र में हो रही है. लड़की की शादी जब हो जाए तब ठीक है, 18-19 साल से कोई फर्क नही पड़ता. आज का जमाना बहुत ही खराब है, इन सब चीजों को देखते हुए लड़की की शादी जल्दी ही कर देनी चाहिए.
'शादी की उम्र 21 साल से बढ़कर 25 करनी चाहिए'
वहीं कुछ लड़कियों और महिलाओं का कहना है कि लड़की की शादी की उम्र भले ही सरकार 18 साल से बढ़कर 21 साल करने पर विचार कर रही है, लेकिन शादी की सही उम्र 21 साल के बाद है. जिससे लड़कियां पूरी तरह से अपनी पढ़ाई कर ले और अपने नए जीवन की जिम्मेदारियों को उठाने के लिए सामाजिक, शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार होने मौका मिले. सरकार के इस विचार से लड़कियों को अपने भविष्य को लेकर सोचने समझने का समय भी मिलेगा. एक महिला का कहना है सरकार भले लड़कियों की शादी की उम्र 18 से 21 कर रही है, लेकिन दो-तीन साल में खास फायदा नहीं होगा, यदि सरकार लड़कियों की शादी की उम्र 24 से 25 साल करें लड़कियों के लिए अच्छा रहेगा.