नई दिल्ली: दिल्ली में टिड्डियों के खतरे को देखते हुए दिल्ली सरकार के विकास मंत्री गोपाल राय ने इमरजेंसी बैठक बुलाई. वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये हुई बैठक में विकास सचिव, डिविजनल कमिश्नर, डायरेक्टर एग्रीकल्चर, डीएम साउथ दिल्ली, डीएम वेस्ट दिल्ली शामिल हुए. बैठक के बाद सरकार ने एडवाइजरी जारी की.
एग्रीकल्चर विभाग अलर्ट
बैठक के बाद दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा कि साउथ और साउथ ईस्ट जिला को अलर्ट कर दिया गया है. गुरुग्राम से टिड्डियों के दल को पलवल की ओर जाते हुए देखा गया है. छोटा दल दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर, जसोला की ओर भी गया है. प्रशासन को टिड्डी दल को भगाने के लिए बैंड, बाजा, डीजे बजाने के निर्देश दिए हैं. साथ ही खेतों में फसल को नुकसान न हो केमिकल का छिड़काव भी किया जाएगा. एग्रीकल्चर विभाग को अलर्ट रहने को कहा गया है.
शनिवार को टिड्डियों का दल शहरी इलाकों में भी पहुंच गया है. दिल्ली की सीमा से सटे गुरुग्राम में टिड्डियों को भगाने के लिए किसान पटाखे, टिन के डिब्बे बजाकर और धुएं के जरिए टिड्डियों को भगाने की कोशिशों में जुटे हैं.