नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दिल्ली कस्टम डिपार्टमेंट की टीम ने दुबई से आए यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 23 लाख 83 हजार रुपये का सोना बरामद हुआ है. बरामद हुए सोने का वजन 520 ग्राम है.
कस्टम प्रवक्ता के अनुसार इस यात्री को कस्टम अधिकारियों ने उस दौरान पकड़ा जब यह ग्रीन चैनल क्रॉस कर रहा था. शक होने पर कस्टम अधिकारियों ने यात्री तलाशी ली जिसमें यात्री के अंडरगारमेंट से सोने की चार बिस्किट और एक टुकड़ा बरामद किया गया. पूछताछ में यात्री ने यह बताया कि वह अपनी पिछली दो यात्राओं के दौरान भी 796 ग्राम सोने की स्मगलिंग कर चुका है. जिसकी कीमत 35 लाख 35000 रुपए थी और उसके बेटे ने सोने की स्मगलिंग करने में उसकी मदद की है.
सोना जब्त कर यात्री और बेटे को किया गिरफ्तार
पूछताछ के बाद कस्टम अधिकारियों ने यात्री के पास से बरामद हुए सोने को कस्टम एक्ट के सेक्शन 110 के तहत जब्त कर लिया और साथ ही यात्री और उसके बेटे को सेक्शन 132 और 135 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है.