ETV Bharat / city

भलस्वा डेरीः इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में लड़की ने करवाई दो लड़के की हत्या - इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ में डबल मर्डर

इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने की होड़ इस कदर बढ़ गई कि इसके विवाद में एक लड़की ने दो लड़के की हत्या करवा दी. दरअसल, आरोपी लड़की ने निखिल नामक युवक को उसके गली में आने की चुनौती दी. इसको स्वीकारते हुए निखिल अपने दोस्त के साथ वहां पहुंचा लेकिन पहले से घात लगाए बदमाशों ने दोनों की हत्या कर दी. (Girl killed two boys in a race to increase Instagram followers in Bhalswa Dairy)

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/07-October-2022/dl-nrd-01-mukundpurmurderprotest-dl10002_07102022202734_0710f_1665154654_348.jpg
http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/07-October-2022/dl-nrd-01-mukundpurmurderprotest-dl10002_07102022202734_0710f_1665154654_348.jpg
author img

By

Published : Oct 7, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर पार्ट 2 में बदमाशों ने दो युवाओं की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल मामला सोशला मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने और लाइक्स पाने की होड़ की है. निखिल (28) नामक युवक और आरोपी लड़की के बीच इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का चैलेंज था. दोनों के बीच इसको लेकर विवाद हो गया. (Girl killed two boys in a race to increase Instagram followers in Bhalswa Dairy)

इस बीच आरोपी लड़की ने निखिल को अपने गली में आने की चुनौती दे दी. निखिल ने भी इसे स्वीकार किया और अपने दोस्त साहिल (18) के साथ वहां पहुंच गया लेकिन पहले से घात लगाए लड़की के भाई और अन्य लोगों ने निखिल और उसके दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार से बदमाशों द्वारा उनको मारने की धमकी दी जा रही है, जिसके चलते परिवार के लोग डरे हुए हैं.

निखिल आजादपुर मंडी में माल ढ़ुलाई वाला टेंपो चलाता था. वहीं उसका दोस्त साहिल मंडी में ही लेबर का काम करता था. निखिल पहले मुकुंदपुर पार्ट 2 में ही रहता था लेकिन बाद में वह गाजियाबाद के अर्थला में शिफ्ट हो गया था. जबकि निखिल के चाचा अब भी मुकुंदपुर में ही रहते हैं. साहिल मुकुंदपुर पार्ट 2 के गली नंबर 14 में रहता है, जहां लड़की भी रहती है.

ये भी पढ़ेंः भलस्वा डेरी में डबल मर्डर: युवती ने मिलने को बुलाया, घात लगाए बदमाशों ने चाकू से मार डाला


हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी लड़की, उसके दो नाबालिग भाई और दो अन्य नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया. बता दें घटना बुधवार रात की है. पुलिस को इसकी सूचना देर रात 12 बजे दी गई. खून से लथपथ निखिल और साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के भलस्वा डेरी थाना इलाके के मुकुंदपुर पार्ट 2 में बदमाशों ने दो युवाओं की चाकू मारकर हत्या कर दी थी. दरअसल मामला सोशला मीडिया साइट इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने और लाइक्स पाने की होड़ की है. निखिल (28) नामक युवक और आरोपी लड़की के बीच इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ाने का चैलेंज था. दोनों के बीच इसको लेकर विवाद हो गया. (Girl killed two boys in a race to increase Instagram followers in Bhalswa Dairy)

इस बीच आरोपी लड़की ने निखिल को अपने गली में आने की चुनौती दे दी. निखिल ने भी इसे स्वीकार किया और अपने दोस्त साहिल (18) के साथ वहां पहुंच गया लेकिन पहले से घात लगाए लड़की के भाई और अन्य लोगों ने निखिल और उसके दोस्त की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. मृतक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार से बदमाशों द्वारा उनको मारने की धमकी दी जा रही है, जिसके चलते परिवार के लोग डरे हुए हैं.

निखिल आजादपुर मंडी में माल ढ़ुलाई वाला टेंपो चलाता था. वहीं उसका दोस्त साहिल मंडी में ही लेबर का काम करता था. निखिल पहले मुकुंदपुर पार्ट 2 में ही रहता था लेकिन बाद में वह गाजियाबाद के अर्थला में शिफ्ट हो गया था. जबकि निखिल के चाचा अब भी मुकुंदपुर में ही रहते हैं. साहिल मुकुंदपुर पार्ट 2 के गली नंबर 14 में रहता है, जहां लड़की भी रहती है.

ये भी पढ़ेंः भलस्वा डेरी में डबल मर्डर: युवती ने मिलने को बुलाया, घात लगाए बदमाशों ने चाकू से मार डाला


हालांकि, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी लड़की, उसके दो नाबालिग भाई और दो अन्य नाबालिग लड़कों को पकड़ लिया. बता दें घटना बुधवार रात की है. पुलिस को इसकी सूचना देर रात 12 बजे दी गई. खून से लथपथ निखिल और साहिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.