नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में क्राइम का ग्राफ लगातार बढ़ रहा रहा है. अपराध कम करने के लिए अधिकारी पूरी कोशिश कर रहे हैं. इसी कड़ी में नए एसएसपी ने गाजियाबाद के एक थाने का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जिले के एसएसपी ने कई कमियां पाई.
थाने के बारे में मिली शिकायतें
जैसे ही एसएसपी अचानक थाने में पहुंचे वैसे ही हड़कंप मच गया, और सभी पुलिसकर्मी अपने-अपने कामों में व्यस्त दिखाई देने लगे. एसएसपी ने फिर भी कई कमियां तलाश ली और थानाध्यक्ष को दिशा-निर्देश दिए हैं कि जो कमियां हैं उन्हें सुधार लिया जाए, नहीं तो सख्त कार्रवाई होगी.
'अपने अंदर सुधार लाएं अधिकारी'
एसएसपी ने अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए हैं और पुलिस कर्मियों को अपने अंदर सुधार लाने को कहा है. उन्होंने कहा कि अगर वह अपने अंदर सुधार नहीं लाएंगे तो अपराध नहीं रुकेगा. अपराध रोकने के लिए पुलिस का बेहतर होना बेहद जरूरी है.