ETV Bharat / city

GDA 328 करोड़ में NCRTC को बेचेगा हिंडन मोटल, होगा रैपिड मेट्रो रेल स्टेशन का निर्माण

गाजियाबाद विकास प्राधिकरण ने नए बस अड्डे के पास बने हिंडन मोटल की जमीन को NCRTC को बेचने का फैसला किया है. NCRTC रैपिड रेल मेट्रो परियोजना के तहत हिंडन मोटल की जगह स्टेशन का निर्माण करेगा. अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन की कॉस्टिंग तैयार हो चुकी है.

GDA 328 करोड़ में NCRTC को बेचेगा हिंडन मोटल ETV BHARAT
author img

By

Published : Aug 10, 2019, 6:01 AM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नए बस अड्डे के पास बने हिंडन मोटल की जमीन नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(NCRTC) को 328 करोड़ों रुपए में बेचेगा. जिसके बाद NCRTC यहां पर रैपिड रेल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत स्टेशन का निर्माण करेगा.

GDA 328 करोड़ में NCRTC को बेचेगा हिंडन मोटल


सर्किल रेट के हिसाब से जमीन की कीमत का निर्धारण
इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के बाद जीडीए ने इसे बेचने का फैसला किया है. इसके लिए प्रशासन ने यहां 24 हजार 17 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है.
डीएम सर्किल रेट 1 लाख 10 हजार रुपय प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से इसका रेट तय किया गया है. इसमें 22 % अतिरिक्त चार्ज जोड़ा गया है जैसे कॉर्नर चार्ज, लीज रेंट फ्री होल्ड शामिल है. कुल मिलाकर इस पूरे जमीन से जीडीए को करीब 328 करोड़ रुपए की आमदनी होगी.


वित्तीय संकट से जूझ रहा है जीडीए
गौरतलब है कि इन दिनों जीडीए वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यहां तक कि कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी भी नहीं दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन की कॉस्टिंग तैयार हो चुकी है. अब इसका पत्र बनाकर NCRTC को भेजा जाएगा. जिसके बाद इस जमीन की रजिस्ट्री NCRTC के नाम कर दी जाएगी.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नए बस अड्डे के पास बने हिंडन मोटल की जमीन नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(NCRTC) को 328 करोड़ों रुपए में बेचेगा. जिसके बाद NCRTC यहां पर रैपिड रेल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत स्टेशन का निर्माण करेगा.

GDA 328 करोड़ में NCRTC को बेचेगा हिंडन मोटल


सर्किल रेट के हिसाब से जमीन की कीमत का निर्धारण
इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के बाद जीडीए ने इसे बेचने का फैसला किया है. इसके लिए प्रशासन ने यहां 24 हजार 17 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है.
डीएम सर्किल रेट 1 लाख 10 हजार रुपय प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से इसका रेट तय किया गया है. इसमें 22 % अतिरिक्त चार्ज जोड़ा गया है जैसे कॉर्नर चार्ज, लीज रेंट फ्री होल्ड शामिल है. कुल मिलाकर इस पूरे जमीन से जीडीए को करीब 328 करोड़ रुपए की आमदनी होगी.


वित्तीय संकट से जूझ रहा है जीडीए
गौरतलब है कि इन दिनों जीडीए वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यहां तक कि कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी भी नहीं दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन की कॉस्टिंग तैयार हो चुकी है. अब इसका पत्र बनाकर NCRTC को भेजा जाएगा. जिसके बाद इस जमीन की रजिस्ट्री NCRTC के नाम कर दी जाएगी.

Intro:गाजियाबाद : गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नए बस अड्डे के पास बने हिंडन मोटल की जमीन नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन को 328 करोड़ों रुपए में बेचेगा. जिसके बाद एनसीआरटीसी यहां पर रैपिड रेल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत स्टेशन का निर्माण करेगा.


Body:डीएम सर्किल रेट के हिसाब से किया गया है जमीन की कीमत का निर्धारण :
इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के बाद जीडीए ने इसे बेचने का फैसला किया है. इसके लिए प्रशासन द्वारा यहां 24 हज़ार 17 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है. डीएम सर्किल रेट 1 लाख 10 हज़ार रुपय प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से इसका रेट तय किया गया है. इसमें 22 फ़ीसदी अतिरिक्त चार्ज जोड़ा गया है जैसे कॉर्नर चार्ज, लीज रेंट फ्रीहोल्ड शामिल है. कुल मिलाकर इस पूरे जमीन से जीडीए को लगभग 328 करोड रुपए की आमदनी होगी.


Conclusion:वित्तीय संकट से जूझ रहा है जीडीए :
गौरतलब है कि इन दिनों जीडीए वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यहां तक कि कर्मचारियों को जुलाई माह की सैलरी भी नहीं दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन की कास्टिंग तैयार हो चुकी है. अब इसका पत्र बनाकर एनसीआरटीसी को भेजा जाएगा. जिसके बाद इस जमीन की रजिस्ट्री एनसीआरटीसी के नाम कर दी जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.