नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद विकास प्राधिकरण नए बस अड्डे के पास बने हिंडन मोटल की जमीन नेशनल कैपिटल रीजन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन(NCRTC) को 328 करोड़ों रुपए में बेचेगा. जिसके बाद NCRTC यहां पर रैपिड रेल मेट्रो परियोजना के अंतर्गत स्टेशन का निर्माण करेगा.
सर्किल रेट के हिसाब से जमीन की कीमत का निर्धारण
इस संबंध में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार से मिले निर्देश के बाद जीडीए ने इसे बेचने का फैसला किया है. इसके लिए प्रशासन ने यहां 24 हजार 17 वर्ग मीटर जमीन चिन्हित की गई है.
डीएम सर्किल रेट 1 लाख 10 हजार रुपय प्रति वर्ग मीटर के हिसाब से इसका रेट तय किया गया है. इसमें 22 % अतिरिक्त चार्ज जोड़ा गया है जैसे कॉर्नर चार्ज, लीज रेंट फ्री होल्ड शामिल है. कुल मिलाकर इस पूरे जमीन से जीडीए को करीब 328 करोड़ रुपए की आमदनी होगी.
वित्तीय संकट से जूझ रहा है जीडीए
गौरतलब है कि इन दिनों जीडीए वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. यहां तक कि कर्मचारियों को जुलाई महीने की सैलरी भी नहीं दी गई है. अधिकारियों का कहना है कि इस जमीन की कॉस्टिंग तैयार हो चुकी है. अब इसका पत्र बनाकर NCRTC को भेजा जाएगा. जिसके बाद इस जमीन की रजिस्ट्री NCRTC के नाम कर दी जाएगी.