नई दिल्ली : सुल्तानपुरी के जलेबी चौक पार्क में इन दिनों गंदगी पसरी हुई है, लेकिन संबंधित अथॉरिटी इस ओर ओर ध्यान नहीं दे रही है. पार्क में चारों तरफ कूड़ा-कचरा फैला हुआ है. इसकी वजह से पार्क में आने वाले व्यक्तियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बारिश के बाद कई जगह जलभराव
पार्क में चारों तरफ कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. लोग पार्क में घूमने के लिए आते हैं जहां-तहां कूड़ा फेंक देते हैं. यही नहीं, पार्क में जल निकासी की भी उचित व्यवस्था नहीं है. इस वजह से बारिश होने के बाद से पार्क में कई जगहों पर जलभराव हो जाता है, जिसमें मच्छर पनपने लगे हैं.
सैर करने वालों के स्वास्थ्य पर पड़ प्रतिकूल प्रभाव
गंदगी की वजह से पार्क में रोजाना खेलने आने वाले बच्चों और सुबह-शाम सैर करने आने वाले लोगों की संख्या में कमी आ रही है, क्योंकि जहां लोग पार्क में सैर करके अपनी सेहत बनाते हैं, वहीं अब गंदगी के बीच पार्क में सैर करने से व्यक्तियों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार इस बारे में संबंधित विभाग को कई बार सूचना दी गई है और सफाई करवाने की मांग की गई थी, परंतु अभी तक शिकायत पर कोई ध्यान नहीं दिया गया. इसकी वजह से आस-पास का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है.