नई दिल्ली : नांगलोई भीम नगर सब्जी मंडी में जगह-जगह कूड़े का जमावड़ा लगा रहने से दुकानदारों के साथ ग्राहकों को भी परेशानी हो रही है, परंतु इस समस्या की तरफ स्थानीय प्रशासन का ध्यान नहीं जा रहा. मंडी के भीतर दुकानों के सामने कूड़े के ढेर नजर आते हैं.
आमतौर पर दिल्ली की सभी सब्जी मंडियों में रोजाना सफाई होती है, परंतु भीम नगर सब्जी मंडी की स्थिति बिल्कुल अलग है. एक तरफ जहां कूड़ा फैलने से दुकानदार परेशान हैं तो दूसरी तरफ ग्राहकों को इससे दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
कूड़े का कारोबार पर असर
दुकानदारों के अनुसार, एमसीडी द्वारा हफ्ते में केवल एक बार मंडी से कूड़ा उठावाया जाता है. यही वजह है कि मंडी का वातावरण लगातार दूषित हो रहा है. इस वजह से ग्राहक मंडी में आने की बजाए बाहर से सब्जियों की खरीदारी कर लौट जाते हैं.
शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान
इस बारे में कई बार स्थानीय विधायक को सूचित किया गया और साथ ही उनसे मुलाकात करने की भी कोशिश की गई, परंतु अब तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है जिसका खामियाजा मंडी के दुकानदार और यहां खरीदारी करने आने वाले ग्राहक भुगत रहे हैं.