नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली नगर निगम के नरेला जोन के नरेला वार्ड में गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नरेला इलाके के 'पॉकेट ए' सेक्टर 5 में दिल्ली सरकार के राजकीय प्रतिभा स्कूल के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है जबकि इलाके की भाजपा निगम पार्षद सविता खत्री भी नरेला ज़ोन की डिप्टी चैयरमेन हैं. उसके बाद भी इलाके की हालात बदहाल है. इलाके के लोगों कहना है कि कई बार स्थानीय 'आप' विधायक और निगम पार्षद से भी शिकायत की गई लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ है.
'जनप्रतिनिधियों का नहीं है ध्यान'
ईटीवी भारत की टीम से बात करते हुए नरेला के लोगों ने बताया कि इलाके की निगम पार्षद का क्षेत्र पर कोई ध्यान नहीं है. इलाके में हर जगह गंदगी के ढेर लगे हुए हैं और सफाई कर्मचारी भी खास काम नही करते हैं. कई बार सफाई कर्मचारियों को भी काम के बारे में कहा गया लेकिन कोई नहीं सुनता. स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी शिकायत की गई लेकिन किसी का भी इलाके के लोगों की समस्या पर ध्यान नहीं है.
मच्छरों से होने वाली बीमारियों का डर
दिल्ली सरकार के राजकीय प्रतिभा विकास विद्यालय के पास गंदगी का ढेर लगा हुआ है और अब सितंबर के बाद स्कूल खोलने की भी बात की जा रही है. नालियों के किनारे सड़क पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. गंदगी में मच्छर और मक्खियां भिन्न भिनाती हैं जिनसे लोगों को बीमारी होने का डर भी लगा रहता है. इलाके के लोगों को डर है कि कोई बीमार हो गया तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होगी. पहले कोरोना और उसके बाद अब मच्छरजनित होने वाली बीमारियों का डर दोनों को सता रहा है.