नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में एक बार फिर गैंगरेप का मामला सामना आया है. दिल्ली के सरिता विहार थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने अपने साथ सामूहिक बलात्कार होने की बात कही है. पीड़िता का आरोप है कि उसका अपहरण कर उसके साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया गया. वहीं पुलिस पर इस पूरे मामले में समय रहते कार्रवाई ना करने का आरोप भी पीड़िता और उसके परिजनों ने लगाया है.
पीड़िता के अनुसार जो वो 1 दिसंबर दोपहर करीब 2:30 बजे अपनी दादी के लिए दवा लेने के लिए घर से बाहर गई थी तभी उसके ही गांव के एक लड़के ने उसे घेर लिया और फिर उसको जबरदस्ती सुनसान जगह ले गया और फिर रात तकरीबन 11,12 बजे उसे पानी पीने को दिया, जिसमें कुछ नशीला पदार्थ था.
पानी पीने के बाद वो बेहोश हो गई. जिसके बाद उसके साथ गलत किया गया. पीड़िता ने बताया कि जब वो सुबह जागी तो पाया कि उसके बदन पर कपड़े नहीं थे फिर वो वहां से निकली और अपने दोस्त के पास गई और फिर स्कूल चली गई. स्कूल से वापस आकर अपने घर पहुंची.
पुलिस पर लापरवाही का आरोप
परिजनों के अनुसार जब नाबालिग लड़की 24 घंटे के बाद अपने घर वापस आई तब घर वालों ने उससे पूछा इतने देर कहां गई थी फिर वो डरी सहमी थी कुछ देर बाद पूछने के बाद घर वालों को उसने अपनी आपबीती बता दी. परिजनों का आरोप है कि समय रहते अगर पुलिस कार्रवाई करती तो शायद हमारी बच्ची के साथ ये घटना नहीं हुई होती क्योंकि बच्ची घर से 1 दिसंबर को दोपहर 2:30 बजे के करीब निकली थी और हम उसी दिन 8:00 बजे रात में पास के ही पुलिस पोस्ट पर पहुंचे थे, लेकिन पुलिस ने ज्यादा कुछ नहीं किया और हमें कल तक के लिए इंतजार करने के बोल दिया गया.
अगर उसी समय पुलिस कार्रवाई करती तो हमारी बच्ची के साथ ये सब नहीं होता क्योंकि बच्ची के अनुसार 12:00 बजे रात के बाद ही उसके साथ गलत हुआ है और हम पुलिस के पास रात के 8:00 बजे पहुंचे थे परिजनों का कहना है कि बच्ची के साथ गैंगरेप हुआ है. परिजनों का कहना है कि उन्हें केस वापस लेने के लिए डराया धमकाया जा रहा है.
हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एक आरोपी को पकड़कर पूरे मामले की जांच कर रही है.