ETV Bharat / city

जिस भगौड़े को साेनिया विहार पुलिस पांच साल से तलाश रही थी, वह मिला तिहाड़ में

शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस ने एक भगौड़े बदमाश का पता लगाने में कामयाबी (fugitive found in tihar) पाई है. पांच सालों से सोनिया विहार थाने की पुलिस कर रही थी, वह तिहाड़ में बंद था. इसके अलावा शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस ने जाफराबाद इलाके से लूटी गई एक स्कूटी को शाहदरा मेट्रो पार्किंग से बरामद (Shastri Park Metro Police recovered the scooty) की है. वहीं उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक नाईजीरियन को (Nigerian caught in Uttamnagar) पकड़ा.

पुलिस
पुलिसपुलिस
author img

By

Published : Mar 5, 2022, 7:15 PM IST

नई दिल्लीः शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस ने एक भगौड़े बदमाश का पता लगाने में कामयाबी (fugitive found in tihar) पाई है. इसकी तलाश पिछले पांच सालों से सोनिया विहार थाने की पुलिस कर रही थी. इसकी पहचान शहजाद के रूप में हुई है. यह गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है.

मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि आरोपी पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोनिया विहार थाना में 2016 में दर्ज लूट के एक मामले में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. लगातार फरार रहने की वजह से अगस्त 2018 में कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंः बुराड़ी में नबालिग छात्रा के साथ मारपीट कर वीडियाे वायरल करने के मामले में पांच धराये


कोर्ट द्वारा भगौड़ों का पता लगा कर पकड़ने के आदेश के बाद शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस इसकी तलाश में लगी थी. इस दौरान उन्हें आरोपी के शालीमार बाग थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल नम्बर 1 में बंद होने का पता चला. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना सोनिया विहार थाने को दी.

मेट्रो पुलिस ने बरामद की लूटी गई स्कूटीः शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस ने जाफराबाद इलाके से लूटी गई एक स्कूटी को शाहदरा मेट्रो पार्किंग से बरामद (Shastri Park Metro Police recovered the scooty) की है. मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार शास्त्री पार्क मेट्रो थाने के एएसआई राज कुमार और कॉन्स्टेबल राहुल चेकिंग डयूटी के दौरान शाहदरा मेट्रो स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने पार्किंग में लगी गाड़ियों की वेरिफिकेशन की. इस दौरान उनकी नजर वहां एक स्कूटी पर पड़ी, जो काफी गंदी हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ेंः नांगलाेई में यूट्यूब देखकर एटीएम लूटने का प्रयास करते तीन युवक गिरफ्तार

पूछताछ में पार्किंग अटेंडेंट ने पुलिस को पता चला कि स्कूटी काफी समय से वहां खड़ी है. ज़िपनेट पर जांच में भी स्कूटी का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. जिस पर पुलिस ने आसपास के थानों में इसके बारे में पूछताछ की, तो उन्हें जाफराबाद से स्कूटी के लूटे जाने का पता चला.
इस मामले में जाफराबाद थाने में 2020 में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

नाईजीरियन को किया डिपोर्टः उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक नाईजीरियन को (Nigerian caught in Uttamnagar) पकड़ा द्वारका के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार इसे उत्तम नगर पुलिस के इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एएसआई विनोद और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा. इसकी पहचान थियोफिलस चिडोज़ी इक्वेनाइमे के रूप में हुई है. यह उत्तम नगर इलाके में किराए पर रह रहा था.

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से इलाके में रह रहे अफ्रीकन नागरिक से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की, लेकिन वो भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया. वीजा एक्सपायर हो चुका था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे FRRO के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया.

नई दिल्लीः शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस ने एक भगौड़े बदमाश का पता लगाने में कामयाबी (fugitive found in tihar) पाई है. इसकी तलाश पिछले पांच सालों से सोनिया विहार थाने की पुलिस कर रही थी. इसकी पहचान शहजाद के रूप में हुई है. यह गाजियाबाद के लोनी का रहने वाला है.

मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि ने बताया कि आरोपी पर पांच आपराधिक मामले दर्ज हैं. सोनिया विहार थाना में 2016 में दर्ज लूट के एक मामले में पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. लगातार फरार रहने की वजह से अगस्त 2018 में कोर्ट ने इसे भगौड़ा घोषित कर दिया था.

इसे भी पढ़ेंः बुराड़ी में नबालिग छात्रा के साथ मारपीट कर वीडियाे वायरल करने के मामले में पांच धराये


कोर्ट द्वारा भगौड़ों का पता लगा कर पकड़ने के आदेश के बाद शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस इसकी तलाश में लगी थी. इस दौरान उन्हें आरोपी के शालीमार बाग थाने में दर्ज एक मामले में गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल नम्बर 1 में बंद होने का पता चला. जिसके बाद आवश्यक कार्रवाई करते हुए इसकी सूचना सोनिया विहार थाने को दी.

मेट्रो पुलिस ने बरामद की लूटी गई स्कूटीः शास्त्री पार्क मेट्रो थाना की पुलिस ने जाफराबाद इलाके से लूटी गई एक स्कूटी को शाहदरा मेट्रो पार्किंग से बरामद (Shastri Park Metro Police recovered the scooty) की है. मेट्रो के डीसीपी जितेंद्र मणि के अनुसार शास्त्री पार्क मेट्रो थाने के एएसआई राज कुमार और कॉन्स्टेबल राहुल चेकिंग डयूटी के दौरान शाहदरा मेट्रो स्टेशन पहुंचे. जहां उन्होंने पार्किंग में लगी गाड़ियों की वेरिफिकेशन की. इस दौरान उनकी नजर वहां एक स्कूटी पर पड़ी, जो काफी गंदी हो चुकी थी.

इसे भी पढ़ेंः नांगलाेई में यूट्यूब देखकर एटीएम लूटने का प्रयास करते तीन युवक गिरफ्तार

पूछताछ में पार्किंग अटेंडेंट ने पुलिस को पता चला कि स्कूटी काफी समय से वहां खड़ी है. ज़िपनेट पर जांच में भी स्कूटी का कोई रिकॉर्ड नहीं मिला. जिस पर पुलिस ने आसपास के थानों में इसके बारे में पूछताछ की, तो उन्हें जाफराबाद से स्कूटी के लूटे जाने का पता चला.
इस मामले में जाफराबाद थाने में 2020 में शिकायत दर्ज कराई गई थी.

नाईजीरियन को किया डिपोर्टः उत्तम नगर पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे एक नाईजीरियन को (Nigerian caught in Uttamnagar) पकड़ा द्वारका के एडिशनल डीसीपी विक्रम सिंह के अनुसार इसे उत्तम नगर पुलिस के इंस्पेक्टर लॉ एंड ऑर्डर गोविंद सिंह के नेतृत्व में एएसआई विनोद और कॉन्स्टेबल प्रवीण की टीम ने पकड़ा. इसकी पहचान थियोफिलस चिडोज़ी इक्वेनाइमे के रूप में हुई है. यह उत्तम नगर इलाके में किराए पर रह रहा था.

पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस और सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर अवैध रूप से इलाके में रह रहे अफ्रीकन नागरिक से पूछताछ के दौरान वैलिड वीजा और पासपोर्ट की मांग की, लेकिन वो भारत में रहने के लिए कोई वैलिड डाक्यूमेंट्स नहीं दे पाया. वीजा एक्सपायर हो चुका था. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया.
पुलिस ने आगे की कार्रवाई करते हुए उसे FRRO के समक्ष प्रस्तुत किया, जहां से उसे डिपोर्ट करने के लिए डिटेंशन सेंटर भेज दिया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.