नई दिल्ली : राजधानी के महावीर नगर में RWA ने एनजीओ और कुछ ट्रस्ट के सहयोग से भोजन सेवा शुरू की है, जिसके तहत कोविड संक्रमित परिवारों के घरों तक मुफ्त भोजन पहुंचाया जाएगा. भोजन कॉलोनी में घरों की महिलाएं बना रही हैं.
कई परिवारों तक पहुंच रही है भोजन सेवा
ये भी पढ़ें : दिल्ली: घटकर 14.24% हुई संक्रमण दर, 24 घंटे में 10,489 केस और 308 मौत
कोरोनाकाल में एक महीने पहले कुछ लोगों को भोजन सेवा देने के साथ शुरू की गई इस पहल से आज कई संक्रमित परिवारों को लाभ मिल रहा है और लगातार इस सेवा से जरूरतमंद परिवारों तक भोजन की मदद पहुंचाई जा रही है.
RWA, NGO और ट्रस्ट के सहयोग से चल रही है ये भोजन सेवा
आरडब्लूए जेनेरल सेक्रेटरी प्रवीण शास्त्री ने बताया कि इस मुश्किल वक़्त में संक्रमित परिवारों तक भोजन सेवा के लिए आरडब्लूए, कुछ एनजीओ और ट्रस्ट से मदद ली गई है. कॉलोनी के घरों से खाना लेकर संक्रमित परिवारों के दरवाजे पर रखकर उन्हें सूचित कर दिया जाता है. इस भोजन सेवा से ज्यादा से ज्यादा जरूरतमंद संक्रमित परिवारों तक भोजन पहुंचना ही हमारा उद्देश्य है.
ये भी पढ़ें : गंगा में लाश मामला : मानवाधिकार आयोग ने केंद्र, उत्तर प्रदेश और बिहार को नोटिस जारी किया