नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के दक्षिणपुरी के सी ब्लॉक इलाके में द एकता विकास समिति आरडब्लूए, शिरडी सांई चैरिटेबल ट्रस्ट और मेट्रो हॉस्पिटल लाजपत नगर की तरफ से लोगों के लिए फ्री हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया.
जिसमें आरडब्लूए के ललित प्रताप प्रसाद, जनरल सेक्रेटरी आशीष कुमार, डॉक्टर यूडी त्रिपाठी और कई डॉक्टर की टीम की तरफ से लोगों का फ्री चेकअप किया गया. दक्षिणपुरी के सी ब्लॉक में लोगों के लिए मुफ्त चेकअप किया गया. इसमें करीब 100 लोगों का हेल्थ चेकअप किया गया. इस मुफ्त चेकअप में बीपी मॉनिटरिंग, शुगर टेस्ट, आई टेस्ट, ईसीजी और थायराइड का टेस्ट किया गया.
इस कार्यक्रम में मेट्रो हॉस्पिटल लाजपत नगर की डॉक्टरों की टीम लगाई गई, जब हमने यहां के पदाधिकारियों से बात की तो, उनका कहना था कि जो लोग गरीब है, वह महंगे-महंगे चेकअप नहीं करा पाते है, उनके लिए इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसमें आरडब्लूए की टीम मेट्रो हॉस्पिटल की टीम, साईं चेरिटेबल ट्रस्ट और तमाम आरडब्लूए के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम को मिलकर कराया.
'आगे भी इसी तरह के कार्यक्रम जारी रहेंगे'
आरडब्लूए के जनरल सेक्रेटरी आशीष कुमार ने बताया कि हम लोग इस तरह के गरीब लोगों के हित में कार्यक्रम करते आ रहे है और अब इस तरह के कार्यक्रम आगे भी जारी रहेंगे, जो लोग गरीब है, वह अपना चेकअप नहीं करा सकते है. उनके लिए सारे चेकअप आज मुफ्त में किए जा रहे है. चाहे वह आई टेस्ट हो या फिर शुगर टेस्ट जैसे कई टेस्ट आज हमने करवाए है और आगे इसी तरह के कार्यक्रम आरडब्लूए की तरफ से जारी रहेंगे, ताकी किसी भी गरीब को कोई बीमारी ना हो सकें.