ETV Bharat / city

रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने के आरोप में चार गिरफ्तार - railway job racket busted delhi

दिल्ली में रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों के पास से दो लग्जरी गाड़ियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पुलिस मामले में लिप्त अन्य लोगों की तलाश कर रही है. Railway job Racket Busted Delhi

Four arrested for cheating for job in Railways
रेलवे में नौकरी दिलाने ठगी करने में चार गिरफ्तार
author img

By

Published : Sep 7, 2022, 11:15 AM IST

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैकड़ों अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार (railway job racket busted delhi) किया है. पुलिस टीम ने आरोपियों से ठगी की रकम से खरीदी गई दो लग्जरी गाड़ियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह, संदीप सिधाना, दीपक और राहुल के रूप में की गई है. आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है.

पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे पुलिस को रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की सूचना मिली थी. पुलिस को मोहम्मद रिजवान और अमनदीप सिंह ने बताया कि 5 लोग ट्रेनी टिकट एग्जामिनर बनकर स्टेशन पर घूमते हैं और अभ्यर्थियों को शिकार बनाते हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुखदेव सिंह संदीप सिधाना को गिरफ्तार किया जिसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर दीपक और राहुल नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. सुखदेव सिंह ने बताया की संदीप सिधाना से उसकी मुलाकात वर्ष 2018 में हुई थी. संदीप सीलमपुर में पुरानी गाड़ियों की बिक्री करता था. लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने पर वह गहरे कर्ज में आ गया था इसके बाद दोनों ने ठगी करनी शुरू कर दी. आरोपितों के साथ दीपक जोकि रेलवे अस्पताल में संविदा पर मोटर चालक के रूप में काम करता था वहीं राहुल के मामा रेलवे अस्पताल में एंबुलेंस चालक हैं.

यह भी पढ़ें-विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

सुखदेव ने बताया कि पहले वह अभ्यर्थियों को फंसाता था जिसके बाद रेलवे अस्पताल में ही उनका मेडिकल और अन्य टेस्ट किया जाता था ताकि उन्हें भरोसा हो जाए कि वह नौकरी के लिए परीक्षण दे रहे हैं. इसके बाद आरोपी उनसे पैसे ऐंठकर फरार हो जाते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में पकड़े जाने के डर से आरोपित ज्यादातर रकम नगद के रूप में लेते थे. पुलिस को बैंक खातों में कुछ ट्रांजैक्शन मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस ठगी के शिकार युवाओं की भी तलाश कर रही है ताकि मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस की रेलवे यूनिट ने रेलवे में नौकरी लगवाने का झांसा देकर सैकड़ों अभ्यर्थियों से ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार (railway job racket busted delhi) किया है. पुलिस टीम ने आरोपियों से ठगी की रकम से खरीदी गई दो लग्जरी गाड़ियां और तीन मोबाइल फोन बरामद किए हैं. आरोपियों की पहचान सुखदेव सिंह, संदीप सिधाना, दीपक और राहुल के रूप में की गई है. आरोपियों के बैंक खातों की जांच की जा रही है.

पुलिस उपायुक्त हरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 31 अगस्त को नई दिल्ली रेलवे पुलिस को रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह की सूचना मिली थी. पुलिस को मोहम्मद रिजवान और अमनदीप सिंह ने बताया कि 5 लोग ट्रेनी टिकट एग्जामिनर बनकर स्टेशन पर घूमते हैं और अभ्यर्थियों को शिकार बनाते हैं. सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सुखदेव सिंह संदीप सिधाना को गिरफ्तार किया जिसके बाद इन दोनों की निशानदेही पर दीपक और राहुल नाम के दो युवकों को भी गिरफ्तार किया गया. सुखदेव सिंह ने बताया की संदीप सिधाना से उसकी मुलाकात वर्ष 2018 में हुई थी. संदीप सीलमपुर में पुरानी गाड़ियों की बिक्री करता था. लॉकडाउन के दौरान काम बंद होने पर वह गहरे कर्ज में आ गया था इसके बाद दोनों ने ठगी करनी शुरू कर दी. आरोपितों के साथ दीपक जोकि रेलवे अस्पताल में संविदा पर मोटर चालक के रूप में काम करता था वहीं राहुल के मामा रेलवे अस्पताल में एंबुलेंस चालक हैं.

यह भी पढ़ें-विदेश भेजने के नाम पर करते थे ठगी, दिल्ली एयरपोर्ट पुलिस ने मास्टरमाइंड को किया गिरफ्तार

सुखदेव ने बताया कि पहले वह अभ्यर्थियों को फंसाता था जिसके बाद रेलवे अस्पताल में ही उनका मेडिकल और अन्य टेस्ट किया जाता था ताकि उन्हें भरोसा हो जाए कि वह नौकरी के लिए परीक्षण दे रहे हैं. इसके बाद आरोपी उनसे पैसे ऐंठकर फरार हो जाते थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में पकड़े जाने के डर से आरोपित ज्यादातर रकम नगद के रूप में लेते थे. पुलिस को बैंक खातों में कुछ ट्रांजैक्शन मिले हैं जिनकी जांच की जा रही है. पुलिस ठगी के शिकार युवाओं की भी तलाश कर रही है ताकि मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया जा सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.