नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल की सरकार बन चुकी है. वहीं अब सीएए और एनआरपी को लेकर मामला गर्माता हुआ दिख रहा है. दरअसल पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता फरहाद सूरी ने अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने मांग रखी है कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली विधानसभा में भी सीएए और एनआरपी लागू न करने को लेकर प्रस्ताव लाया जाए.
'दिल्ली में कई जगह हो रहे प्रदर्शन'
पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने अरविंद केजरीवाल को अपने पत्र के जरिए कहा कि दिल्ली में सीएए और एनपीआर को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के बीच चुनावी कैंपेन के दरम्यान भी यह बात कही गई थी कि अगर सरकार केजरीवाल की बनती है, तो वह दिल्ली में इसे लागू नहीं होने देगी. इस बाबत उनका कहना है कि दिल्ली में केजरीवाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश करे, जिससे इस एक्ट को लागू नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को होने वाले विधानसभा के पहले सत्र में इस प्रस्ताव को लाया जाए.
'कई राज्यों ने पारित किया प्रस्ताव'
पूर्व मेयर फराज सूरी ने अपने पत्र के जरिए यह भी कहा कि कई राज्य पंजाब, केरला, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पांडुचेरी की सरकार ने अपनी विधानसभा में प्रस्ताव लाकर इसे लागू नहीं होने दिया है. इसलिए केजरीवाल सरकार, जिसे जनता ने चुनकर भेजा है, वह भी इसे पारित करें. जिससे कि दिल्ली में शाहीन बाग और जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन कम हो सके.
फिलहाल देखने वाली बात होगी पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता फरहाद सूरी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर, जो मांग रखी है, उस पर केजरीवाल और सरकार क्या रुख अख्तियार करती है.