ETV Bharat / city

पूर्व मेयर ने लिखी CM केजरीवाल को चिट्ठी, CAA के खिलाफ प्रस्ताव लाने की मांग - caa protest delhi

पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने अरविंद केजरीवाल को अपने पत्र के जरिए कहा कि दिल्ली में सीएए और एनपीआर को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के बीच चुनावी कैंपेन के दरमियान भी यह बात कही गई थी कि अगर सरकार केजरीवाल की बनती है, तो वह दिल्ली में इसे लागू नहीं होने देगी.

Former Mayor letter to CM Kejriwal in delhi
पूर्व मेयर की केजरीवाल को चिट्ठी
author img

By

Published : Feb 22, 2020, 7:03 PM IST

Updated : Feb 22, 2020, 8:21 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल की सरकार बन चुकी है. वहीं अब सीएए और एनआरपी को लेकर मामला गर्माता हुआ दिख रहा है. दरअसल पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता फरहाद सूरी ने अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने मांग रखी है कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली विधानसभा में भी सीएए और एनआरपी लागू न करने को लेकर प्रस्ताव लाया जाए.

पूर्व मेयर की केजरीवाल को चिट्ठी


'दिल्ली में कई जगह हो रहे प्रदर्शन'

पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने अरविंद केजरीवाल को अपने पत्र के जरिए कहा कि दिल्ली में सीएए और एनपीआर को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के बीच चुनावी कैंपेन के दरम्यान भी यह बात कही गई थी कि अगर सरकार केजरीवाल की बनती है, तो वह दिल्ली में इसे लागू नहीं होने देगी. इस बाबत उनका कहना है कि दिल्ली में केजरीवाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश करे, जिससे इस एक्ट को लागू नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को होने वाले विधानसभा के पहले सत्र में इस प्रस्ताव को लाया जाए.


'कई राज्यों ने पारित किया प्रस्ताव'

पूर्व मेयर फराज सूरी ने अपने पत्र के जरिए यह भी कहा कि कई राज्य पंजाब, केरला, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पांडुचेरी की सरकार ने अपनी विधानसभा में प्रस्ताव लाकर इसे लागू नहीं होने दिया है. इसलिए केजरीवाल सरकार, जिसे जनता ने चुनकर भेजा है, वह भी इसे पारित करें. जिससे कि दिल्ली में शाहीन बाग और जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन कम हो सके.

फिलहाल देखने वाली बात होगी पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता फरहाद सूरी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर, जो मांग रखी है, उस पर केजरीवाल और सरकार क्या रुख अख्तियार करती है.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में तीसरी बार अरविंद केजरीवाल की सरकार बन चुकी है. वहीं अब सीएए और एनआरपी को लेकर मामला गर्माता हुआ दिख रहा है. दरअसल पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता फरहाद सूरी ने अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी लिखी है. जिसमें उन्होंने मांग रखी है कि अन्य राज्यों की तरह दिल्ली विधानसभा में भी सीएए और एनआरपी लागू न करने को लेकर प्रस्ताव लाया जाए.

पूर्व मेयर की केजरीवाल को चिट्ठी


'दिल्ली में कई जगह हो रहे प्रदर्शन'

पूर्व मेयर फरहाद सूरी ने अरविंद केजरीवाल को अपने पत्र के जरिए कहा कि दिल्ली में सीएए और एनपीआर को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन हो रहे हैं. ऐसे में दिल्ली की जनता के बीच चुनावी कैंपेन के दरम्यान भी यह बात कही गई थी कि अगर सरकार केजरीवाल की बनती है, तो वह दिल्ली में इसे लागू नहीं होने देगी. इस बाबत उनका कहना है कि दिल्ली में केजरीवाल विधानसभा में प्रस्ताव पेश करे, जिससे इस एक्ट को लागू नहीं किया जाए. उन्होंने कहा कि 24 फरवरी को होने वाले विधानसभा के पहले सत्र में इस प्रस्ताव को लाया जाए.


'कई राज्यों ने पारित किया प्रस्ताव'

पूर्व मेयर फराज सूरी ने अपने पत्र के जरिए यह भी कहा कि कई राज्य पंजाब, केरला, वेस्ट बंगाल, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, पांडुचेरी की सरकार ने अपनी विधानसभा में प्रस्ताव लाकर इसे लागू नहीं होने दिया है. इसलिए केजरीवाल सरकार, जिसे जनता ने चुनकर भेजा है, वह भी इसे पारित करें. जिससे कि दिल्ली में शाहीन बाग और जगह-जगह हो रहे प्रदर्शन कम हो सके.

फिलहाल देखने वाली बात होगी पूर्व मेयर और कांग्रेस नेता फरहाद सूरी ने केजरीवाल को पत्र लिखकर, जो मांग रखी है, उस पर केजरीवाल और सरकार क्या रुख अख्तियार करती है.

Last Updated : Feb 22, 2020, 8:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.