ETV Bharat / city

नंगली विहार में कमल ने 70 मजदूरों को बांटा राशन, दूसरों से भी मदद की अपील - delhi lockdown problems

इस दौरान कमल ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि दूसरे लोग भी आसपास के गरीब और मजदूर वर्ग को खाना और राशन बाटें ताकि मुसीबत की इस घड़ी में उन लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत ना पड़े.

food distribution by common man in nangli vihar  during lockdown
नंगली विहार में कमल ने 70 मजदूरों को बांटा राशन, दूसरों से भी की मदद की अपील
author img

By

Published : Mar 29, 2020, 8:58 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 10:55 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों की मदद के लिए अब आम लोग भी आगे आ रहे हैं. बापरोला स्थित नंगली विहार में कमल नाम के व्यक्ति ने गरीबों को खाना बनाने के लिए राशन बांटा. कमल के अनुसार खाने और पैसे की कमी की वजह से गरीब मजदूर अपने गांव जाने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इस तरह गांव जाने से वायरस फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. इस तरह वायरस बाद में उनको ही नहीं उनके पूरे गांव को नुकसान पहुंचा सकता है.

नंगली विहार में खाना बांटता व्यक्ति
70 से 100 मजदूरों के लिए की राशन की व्यवस्था
कमल ने बताया कि उन्होंने 70 से 100 मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की है, जिसमें आलू,आटा, चावल, दाल और नमक बांटा गया है. इस दौरान कमल ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि दूसरे लोग भी आसपास के गरीब और मजदूर वर्ग को खाना और राशन बाटें ताकि मुसीबत की इस घड़ी में उन लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत ना पड़े.

नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों की मदद के लिए अब आम लोग भी आगे आ रहे हैं. बापरोला स्थित नंगली विहार में कमल नाम के व्यक्ति ने गरीबों को खाना बनाने के लिए राशन बांटा. कमल के अनुसार खाने और पैसे की कमी की वजह से गरीब मजदूर अपने गांव जाने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इस तरह गांव जाने से वायरस फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. इस तरह वायरस बाद में उनको ही नहीं उनके पूरे गांव को नुकसान पहुंचा सकता है.

नंगली विहार में खाना बांटता व्यक्ति
70 से 100 मजदूरों के लिए की राशन की व्यवस्था
कमल ने बताया कि उन्होंने 70 से 100 मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की है, जिसमें आलू,आटा, चावल, दाल और नमक बांटा गया है. इस दौरान कमल ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि दूसरे लोग भी आसपास के गरीब और मजदूर वर्ग को खाना और राशन बाटें ताकि मुसीबत की इस घड़ी में उन लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत ना पड़े.
Last Updated : Mar 29, 2020, 10:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.