नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों की मदद के लिए अब आम लोग भी आगे आ रहे हैं. बापरोला स्थित नंगली विहार में कमल नाम के व्यक्ति ने गरीबों को खाना बनाने के लिए राशन बांटा. कमल के अनुसार खाने और पैसे की कमी की वजह से गरीब मजदूर अपने गांव जाने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इस तरह गांव जाने से वायरस फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. इस तरह वायरस बाद में उनको ही नहीं उनके पूरे गांव को नुकसान पहुंचा सकता है.
नंगली विहार में कमल ने 70 मजदूरों को बांटा राशन, दूसरों से भी मदद की अपील - delhi lockdown problems
इस दौरान कमल ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि दूसरे लोग भी आसपास के गरीब और मजदूर वर्ग को खाना और राशन बाटें ताकि मुसीबत की इस घड़ी में उन लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत ना पड़े.
नंगली विहार में कमल ने 70 मजदूरों को बांटा राशन, दूसरों से भी की मदद की अपील
नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान गरीब मजदूरों की मदद के लिए अब आम लोग भी आगे आ रहे हैं. बापरोला स्थित नंगली विहार में कमल नाम के व्यक्ति ने गरीबों को खाना बनाने के लिए राशन बांटा. कमल के अनुसार खाने और पैसे की कमी की वजह से गरीब मजदूर अपने गांव जाने को मजबूर हो रहे हैं, लेकिन इस तरह गांव जाने से वायरस फैलने का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाएगा. इस तरह वायरस बाद में उनको ही नहीं उनके पूरे गांव को नुकसान पहुंचा सकता है.
कमल ने बताया कि उन्होंने 70 से 100 मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की है, जिसमें आलू,आटा, चावल, दाल और नमक बांटा गया है. इस दौरान कमल ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि दूसरे लोग भी आसपास के गरीब और मजदूर वर्ग को खाना और राशन बाटें ताकि मुसीबत की इस घड़ी में उन लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत ना पड़े.
कमल ने बताया कि उन्होंने 70 से 100 मजदूरों के लिए राशन की व्यवस्था की है, जिसमें आलू,आटा, चावल, दाल और नमक बांटा गया है. इस दौरान कमल ने अन्य लोगों से भी अपील की है कि दूसरे लोग भी आसपास के गरीब और मजदूर वर्ग को खाना और राशन बाटें ताकि मुसीबत की इस घड़ी में उन लोगों को इधर-उधर जाने की जरूरत ना पड़े.
Last Updated : Mar 29, 2020, 10:55 PM IST