नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले दिनों से रूक-रूक कर हो रही बारिश के बाद अब धुंध ने भी अपने पांव पसार लिए हैं. वहीं बारिश के बाद राजधानी की आवोहवा में भी सुधार देखने को मिल रहा है.
वेस्ट दिल्ली ने ओढ़ी धुंध की चादर
वेस्ट दिल्ली के केशोपुर मंडी में धुंध ने पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. धुंध पड़ने के बाद से अब दिल्ली में ठंड का स्तर भी काफी बढ़ गया है. सुबह के समय धुंध होने के कारण चालकों को हेडलाइट ऑन करके सफर करना पड़ रहा है.
हादसों में बढ़ोत्तरी के आसार
धुंध बढ़ने के साथ-साथ अब सड़क हादसों में भी वृद्धि होने की आशंका है. लिहाजा सड़क पर चलते समय लोगों को सावधानी पूर्वक और धीरे चलने की जरुरत है.
एक्यूआई 170 के पार
दिल्ली में बारिश के बाद हालात पहले से बहुत सुधर गए थे. लेकिन शुक्रवार शाम के बाद फिर से दिल्ली की स्थिति पहले जैसी होती नजर आ रही है.
आज भी दिल्ली का एक्यूआई 170 के पार मापा गया है, जबकि शुक्रवार और गुरुवार को यह काफी कम था.