नई दिल्लीः फ्लाइंग सिख मिल्खा सिंह (Flying Sikh Milkha Singh) का बीती रात चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में निधन हो गया. शनिवार सुबह से ही उनको श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लगा रहा. लोग सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से शोक व्यक्त कर रहे थे. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की तरफ से राघव चड्ढा (Raghav Chadha) ने चंडीगढ़ जाकर उनको श्रद्धांजलि दी.
राघव चड्ढा ने ट्वीट करते हुये लिखा कि दिल्ली सीएम और पूरे आम आदमी पार्टी परिवार ती तरफ से Flying Sikh सरदार मिल्खा सिंह के अंतिम दर्शन किये और श्रद्धांजलि दी. वाहेगुरु जी दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें. बता दें कि 'फ्लाइंग सिख' मिल्खा सिंह का बीती रात निधन (Milkha Singh passed away) हो गया था. एक महीने पहले, वह कोरोना संक्रमित हुए थे, लेकिन धीरे-धीरे, उनकी तबीयत में सुधार हो रहा था. बीते बृहस्पतिवार को उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. इसके चलते उन्हें चंडीगढ़ के पीजीआई अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.
ये भी पढ़ें-Delhi Corona : घटकर 0.18 फीसदी हुई संक्रमण दर, 30 मार्च के बाद सबसे कम मौत