ETV Bharat / city

दिल्ली में मंडराने लगा बाढ़ का खतरा, यमुना तट से दूर रहने के निर्देश - Delhi administration issued alert

पहाड़ी इलाकों भारी बारिश को लेकर दिल्ली में बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है. यमुना का जलस्तर खतरे के निशान पर पहुंच गया है. 1978 में पुराने रेलवे पुल पर सबसे अधिक बाढ़ का स्तर 207.49 मीटर दर्ज किया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 2:16 PM IST

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों में भारी बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा (Delhi Flood Warning) मंडराने लगा है. पहाड़ियों में बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर (Yamuna river water level) लगातार बढ़ रहा है. हथनीकुंड बैराज से गुरुवार को दो लाख 21 हजार 786 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो शुक्रवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगा. ऐसे में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. यमुना किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया है.

प्रशासन की टीम लगातार स्पीकर से अनाउंस कर यमुना किनारे से हट जाने के निर्देश दे रही है. बता दें फिलहाल यमुना का जलस्तर पुरानी रेलवे ब्रिज के पास 203.98 मीटर है. अनुमान है कि दोपहर एक बजे तक यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए 204.80 मीटर हो जाएगा. दिल्ली में यमुना का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है. खतरे का निशान 205.33 मीटर है. दिल्ली में 6 सितंबर 1978 को यमुना खतरे के निशान से ऊपर 207.49 मीटर तक पहुंच चुकी थी.

भारी बारिश को लेकर बाढ़ की चेतावनी

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने Raju Srivastava की पत्नी को फोन कर जाना हाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश है. बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हथिनीकुंड से निकलने वाला डिस्चार्ज डाउनस्ट्रीम दिल्ली में पानी के स्तर को निर्धारित करता है. पानी को दिल्ली पहुंचने में आमतौर पर लगभग तीन दिन लगते हैं. विभाग ने सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने और संवेदनशील जगहों पर उचित कार्रवाई करने की सलाह दी है.

दिल्ली में भारी बारिश को लेकर बाढ़ की चेतावनी
दिल्ली में भारी बारिश को लेकर बाढ़ की चेतावनी

नई दिल्लीः हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड की पहाड़ियों में भारी बारिश के बाद दिल्ली में बाढ़ का खतरा (Delhi Flood Warning) मंडराने लगा है. पहाड़ियों में बारिश की वजह से यमुना नदी का जलस्तर (Yamuna river water level) लगातार बढ़ रहा है. हथनीकुंड बैराज से गुरुवार को दो लाख 21 हजार 786 क्यूसेक पानी छोड़ा गया, जो शुक्रवार शाम तक दिल्ली पहुंचेगा. ऐसे में संभावित बाढ़ के खतरे को देखते हुए दिल्ली प्रशासन की तरफ से अलर्ट जारी कर दिया गया है. यमुना किनारे रह रहे लोगों को सुरक्षित जगह जाने के लिए कहा गया है.

प्रशासन की टीम लगातार स्पीकर से अनाउंस कर यमुना किनारे से हट जाने के निर्देश दे रही है. बता दें फिलहाल यमुना का जलस्तर पुरानी रेलवे ब्रिज के पास 203.98 मीटर है. अनुमान है कि दोपहर एक बजे तक यमुना नदी का जलस्तर चेतावनी स्तर को पार करते हुए 204.80 मीटर हो जाएगा. दिल्ली में यमुना का चेतावनी स्तर 204.50 मीटर है. खतरे का निशान 205.33 मीटर है. दिल्ली में 6 सितंबर 1978 को यमुना खतरे के निशान से ऊपर 207.49 मीटर तक पहुंच चुकी थी.

भारी बारिश को लेकर बाढ़ की चेतावनी

ये भी पढ़ेंः PM मोदी ने Raju Srivastava की पत्नी को फोन कर जाना हाल, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

बाढ़ एवं नियंत्रण विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यमुना का जलस्तर बढ़ने की वजह हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड पहाड़ियों में लगातार हो रही बारिश है. बारिश की वजह से यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. हथिनीकुंड से निकलने वाला डिस्चार्ज डाउनस्ट्रीम दिल्ली में पानी के स्तर को निर्धारित करता है. पानी को दिल्ली पहुंचने में आमतौर पर लगभग तीन दिन लगते हैं. विभाग ने सभी सेक्टर अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी रखने और संवेदनशील जगहों पर उचित कार्रवाई करने की सलाह दी है.

दिल्ली में भारी बारिश को लेकर बाढ़ की चेतावनी
दिल्ली में भारी बारिश को लेकर बाढ़ की चेतावनी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.