नई दिल्ली : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच में पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. राजधानी दिल्ली में नवंबर 2019 के बाद यह पहला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा. इसको लेकर दिल्ली के लोगों मे खासा उत्साह और जोश भी देखने को मिल रहा है. केएल राहुल की जगह ऋषभ पंत पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करेंगें.
ऋषभ पंत दिल्ली के खिलाड़ी है. ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली के कप्तान भी हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में लंबे अंतराल के बाद हो रहे इस टी-20 क्रिकेट मैच को लेकर दिल्ली के लोगों में काफी उत्साह है. बड़ी संख्या में लोग मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे हैं. बीसीसीआई की तरफ से जारी बयान के अनुसार T-20 मैच की सारी टिकेट एक दिन पहले ही बिक गई थी.
अगर टीम इंडिया, दक्षिण अफ्रीका की मजबूत टीम के खिलाफ जीत हासिल करती है तो यह इंडियन टीम की लगातार टी-20 में 13वीं जीत होगी. जो एक नया विश्व रिकॉर्ड भी होगा.