नई दिल्ली: कोविड-19 का वैक्सीनेशन जारी है. हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाई जा रही है. अब तक 80 लाख से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो जा चुका है. दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की तरफ से भी नोटिस जारी किया गया है जिसमें कहा गया है कि 20 फरवरी तक सभी हेल्थकेअर वर्कर्स को वैक्सीन की पहली डोज लेना अनिवार्य है.
13 फरवरी से वैक्सीनेशन की दूसरी डोज देने का काम शुरू हो गया है. ऐसे में यदि किसी हेल्थ केयर वर्कर्स ने अब तक कोरोना की पहली डोज नहीं ली है तो उनके पास 20 फरवरी तक का समय है. वहीं वैक्सीनेशन को लेकर अलग-अलग संस्थाये हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर को जागरूक कर रही हैं.
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का जागरूकता अभियान
इसी कड़ी में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की तरफ से भी जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ राजन शर्मा ने बताया कि अब सभी हेल्थ केयर वर्कर्स में वैक्सीनेशन को लेकर अच्छा रिस्पांस देखने को मिल रहा है.
फ्रंटलाइन हेल्थ केयर लगवा रहे वैक्सीन
डॉ शर्मा ने कहा कि उन्होंने भी कोरोना कि वैक्सीन लगवा ली है और वह भी लगातार अन्य डॉक्टर और हेल्थ केयर वर्कर को जागरूक कर रहे हैं. इसी के साथ उन्होंने बताया कि कोरोना की वैक्सीन की वेस्टेज को लेकर जो खबरें आ रही हैं वह सरासर गलत है क्योंकि यदि कोई एक वैक्सीन नहीं लगवा रहा है तो वह दूसरे व्यक्ति को लग जा रही है. इसके साथ ही हेल्थ केयर वर्कर्स के साथ फ्रंटलाइन वर्कर्स भी अब बढ़ चढ़कर वैक्सीन लगवा रहे हैं.