नई दिल्ली: तीन तलाक बिल पास होने के बाद दिल्ली के आजाद मार्केट से तीन तलाक के मामले में गिरफ्तारी का पहला मामला सामने आया. इसे लेकर BJP नेता विजय गोयल ने कहा है कि ये नई शुरुआत है और अब मुस्लिम महिलाओं के साथ ज्यादती नहीं हो सकेगी.
दिल्ली में पहला केस है
विजय गोयल ने ईटीवी भारत से बातचीत में कहा कि तीन तलाक का बिल पारित होने के बाद पहली बार दिल्ली में केस रजिस्टर हुआ है. तलाक तो पहले भी दिए जाते थे, पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती थी. यहां तक की पहले ऐसे मामले रजिस्टर तक नहीं होते थे.
उन्होंने कहा कि अब कानून बनने के बाद ये केस रजिस्टर हुआ है और इससे जाहिर तौर पर ऐसे पुरुषों में डर पैदा होगा, उन लोगों में जो खासकर मुस्लिम महिलाओं के साथ अत्याचार करते हैं. उन्होंने ये भी कहा कि अब मुस्लिम महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की ज्यादती नहीं हो सकेगी.
गौरतलब है कि बीते संसद सत्र में ही दोनों सदनों ने तीन तलाक का बिल पास किया, जिसके बाद अब ये कानून की शक्ल ले चुका है.