नई दिल्ली: पूर्वी दिल्ली के मधु विहार में बदमाशों ने पुलिस की टीम पर फायरिंग की. इस हमले में गोली लगने से एक होम गार्ड का जवान घायल हो गया है. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बतायी जा रही है.
पूर्वी दिल्ली की डीसीपी प्रियंका कश्यप ने बताया कि मधु विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत सीबीएसई ऑफिस के सामने स्थित नाले में अलसुबह तकरीबन 4:00 बजे पुलिस को मवेशी के मांस काे मारने की सूचना मिली. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम में शामिल पटपड़गंज इंडस्ट्रियल एरिया थाने के एक हेड कांस्टेबल नवीन कुमार और होमगार्ड जोगिंदर मौके पर बाइक से पहुंचे.
पढ़ेंः कमरे में इस हालत में मिला पति-पत्नी का शव, उठ रहे कई सवाल
पुलिस को देख मौके पर मौजूद लोग कार से भागने लगे. पुलिस ने बाइक से पीछा किया तो बाइक में टक्कर मारकर गिरा दिया और उनपर गोली चला दी. एक गोली जोगिंदर के पेट में लगी. उसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस की दूसरी टीम ने जोगिंदर को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
पढ़ेंः गोगी गैंग के चार शातिर बदमाश गिरफ्तार, सनसनीखेज खुलासा
डीसीपी ने बताया कि मधु विहार थाना में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप