नई दिल्ली: दिल्ली के नजफगढ़ थाना इलाके में बीती रात अज्ञात हथियारबंद युवकों ने एक घर के बाहर मौजूद चार लोगों को गोली मार दी. चारों को तुरंत नजदीक के रावतुला राम हॉस्पिटल ले जाया गया. जिनमें से एक लड़के को बाद में सफदरजंग हॉस्पिटल में रेफर किया गया. बाकी सब खतरे से बाहर हैं.
घायलों में 2 नाबालिग
इस मामले की पुष्टि करते हुए डीसीपी द्वारका संतोष कुमार मीणा ने बताया कि वारदात नजफगढ़ थाना इलाके के रघुवीर एनक्लेव में हुई है. यह कॉलोनी नजफगढ़ नांगलोई रोड पर है. यहां मकान नंबर सी 25 के बाहर अज्ञात लोगों ने फायरिंग की. जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला घायलों में 2 नाबालिग भी शामिल है. बाकी 2 की पहचान देवी दयाल और सत्यवान के रूप में हुई है.
पुलिस टीम मामले की छानबीन में जुटी
पुलिस ने नजफगढ़ थाना में मामला दर्ज कर घटनास्थल पर मौजूद लोगों से पूछताछ करते हुए आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच कर रही है. जिससे इस वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के बारे में पुलिस को सुराग मिल सके.