ETV Bharat / city

दिल्ली में एडवोकेट के ऑफिस में फायरिंग, मुंशी घायल - Advocate Rajkumar Jain

दिल्ली के नंदनगरी डीसी ऑफिस के बाहर वकील के ऑफिस में फायरिंग से मुंशी घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच की जा रही है.

फायरिंग में मुंशी घायल
फायरिंग में मुंशी घायल
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 7:25 PM IST

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में डीसी ऑफिस के बाहर एक वकील के ऑफिस में हुई फायरिंग में मुंशी घायल हो गया. मुंशी के दोनों हाथों में गोलिया लग गई. उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, नंद नगरी स्थित डीसी ऑफिस के बाहर वकील के ऑफिस में फायरिंग होने की कॉल मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि लेन-देन को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे एक वकील के यहां मुंशी का काम करने वाले करण के दोनों हाथों में गोली लग गई.

फायरिंग की यह वारदात एडवोकेट राजकुमार जैन के ऑफिस में हुई थी. उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोग हथियार लेकर उनके ऑफिस में झगड़ते हुए आए थे. करीब चार-पांच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें करण को दो गोलियां लगी. वह गांधी नगर इलाके में रहता है और अविवाहित है. एक वकील के पास मुंशी का काम करता है. एडवोकेट राजकुमार का कहना है कि इस झगड़े में उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है।

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत मोबाइल एप

नई दिल्ली : उत्तर पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में डीसी ऑफिस के बाहर एक वकील के ऑफिस में हुई फायरिंग में मुंशी घायल हो गया. मुंशी के दोनों हाथों में गोलिया लग गई. उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पीड़ित की हालत स्थिर बताई जा रही है. पुलिस ने उसके बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक, नंद नगरी स्थित डीसी ऑफिस के बाहर वकील के ऑफिस में फायरिंग होने की कॉल मिली. पुलिस मौके पर पहुंची और जख्मी को जीटीबी अस्पताल में ले जाया गया. चश्मदीदों ने पुलिस को बताया कि लेन-देन को लेकर दो गुटों में झगड़ा हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष ने पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. इससे एक वकील के यहां मुंशी का काम करने वाले करण के दोनों हाथों में गोली लग गई.

फायरिंग की यह वारदात एडवोकेट राजकुमार जैन के ऑफिस में हुई थी. उन्होंने बताया कि कुछ अज्ञात लोग हथियार लेकर उनके ऑफिस में झगड़ते हुए आए थे. करीब चार-पांच राउंड फायरिंग हुई, जिसमें करण को दो गोलियां लगी. वह गांधी नगर इलाके में रहता है और अविवाहित है. एक वकील के पास मुंशी का काम करता है. एडवोकेट राजकुमार का कहना है कि इस झगड़े में उनके ऑफिस में तोड़फोड़ हुई है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों की धर-पकड़ की जा रही है।

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत मोबाइल एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.