नई दिल्ली: मदनगीर इलाके में शुक्रवार की रात को जूते और कपड़े के शो रूम में भीषण आग लग गई. जिससे वहां रखा समान जलकर खाक हो गया. वहीं, मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पांच दमकल गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
कैसे लगी आग
दरअसल, लोगों ने बताया कि शो रूम में आग शार्ट सर्किट के कारण लगी थी. बताया जा रहा है कि शो रूम में अचानक शार्ट सर्किट हुआ. जिसके थोड़ी देर बाद अचानक आग ने बड़ा रूप ले लिया. जिसके बाद शो रूम में पड़ा समान पूरी तरह से जलकर खाक हो गया. लोगों ने बताया कि आग करीब रात 11 से 12 बजे के बीच लगी थी. वहीं, लोगों की सूचना पर पांच दमकल दमकल गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची और आग पर काबू पाया.