नई दिल्लीः सेंट्रल दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित एक रेस्टोरेंट में आज सुबह अचानक आग लग गई. फायर कंट्रोल रूम को सूचना मिलते ही आग पर काबू पाने के लिए मौके पर छह गाड़ियां भेजी गईं. करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इसमें किसी के हताहत की सूचना नहीं है. प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है.
फायर निदेशक अतुल घर के मुताबिक फायर कंट्रोल रूम को सुबह 5:32 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. दमकल की छह गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. पहली मंजिल पर लगी आग को सुबह 6:35 मिनट पर बुझा लिया गया. इस रेस्टोरेंट में रखे सभी फर्नीचर जलकर खाक हो चुके हैं. हादसे में कोई भी घायल नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंः 19 जुलाई को दिल्ली में बीजेपी का हल्ला बोल, बिजली की बढ़ी हुई दरों को लेकर 70 विधानसभाओं में प्रदर्शन