नई दिल्ली: दिल्ली के बवाना जेजे कॉलोनी में सैकड़ो झुग्गियों में भीषण आग लगी. हादसे की खबर मिलते ही मौके पर दमकल की 15 गाड़ियां मौजूद है. आग के चलते कई झुग्गियं जलकर तबाह हो गई हैं. लोगों का भारी नुकसान. दमकल की गाड़ियां आग बुझाने की कवायद में जुटी.
बवाना जेजे कॉलोनी के करीब 200 झुग्गियों में लगी आग
मंगलवार दोपहर के वक्त बवाना जेजे कॉलोनी में अचानक आग लग गई. इस आग में करीब 200 झुग्गियां जलकर राख हो गई. गनीमत रही कि आसपास में हजारों झुग्गियां मौजूद थी वक्त रहते इस आग पर काबू पा लिया गया वरना कई हजार झुग्गियां जल सकती थी. इन झुग्गियों में यहां पर रहने वाले लोगों के लोगों का सब सामान जिसमें उनके खाने पीने के सामान के साथ साथ डाक्यूमेंट्स कपड़े सब कुछ मौजूद था वह सब कुछ जल गया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में गर्मी ने तोड़ा 76 साल का रिकॉर्ड, 40 के पार पहुंचा पारा
सैकड़ों लोगों का जला आशियाना
अपना आशियाना जलने के बाद ये लोग बेहद परेशान है. मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां पहुंची जिन्होंने आग पर काबू पाया. साथ ही यहां पर डिजास्टर मैनेजमेंट के अलावा दिल्ली पुलिस और दूसरे इंतजाम भी किए गए थे क्योंकि कई बार यहां के लोग आग लगने के बाद प्रशासन से इतने नाराज होते हैं कि वह सरकारी अमले पर पथराव कर देते हैं. ऐसे में यहां पर दंगा रोधी जैसे वाहन भी साथ में भेजे गए थे.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में कोरोना 1900 के पार, संक्रमण दर साढ़े तीन महीने के उच्चतम स्तर पर
फिलहाल आग को काबू पा लिया गया है गनीमत रही कि आग में कोई हताहत तो नहीं हुआ लेकिन 200 झुग्गियां जलने की वजह से ये लोग बेघर हो गए हैं. अब इन लोगों को इंतजार है कि सरकार इनके लिए टेंट आदि की कोई दूसरी वैकल्पिक व्यवस्था करेगी.