नई दिल्ली: दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के जामिया नगर थाना क्षेत्र स्थित बटला हाउस इलाके के एक घर में अचानक आग लग गई. इस हादसे में 9 लोग मामूली रूप से घायल हो गए. वहीं आग ने घर की पार्किंग में पड़ी 4 मोटरसाइकिल और 4 स्कूटी को भी अपनी चपेट में ले लिया. मामले की सूचना पर फायर विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. बताया जा रहा है कि आग पांच मंजिला घर में लगी थी.
दरअसल गुरुवार सुबह करीब 8:45 पर दिल्ली फायर सर्विस को आग की घटना की काॅल मिली. मिली जानकारी के अनुसार बटला हाउस इलाके के एक घर की पार्किंग में आग लगी थी, जिसके बाद आग का धुआं ऊपर फ्लोर तक पहुंचने लगा. इससे घर में अफरा-तफरी मच गई. फायर विभाग द्वारा बिल्डिंग में रह रहे लोगों को रेस्क्यू किया गया. हादसे के एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें लोग रस्सियों से के सहारे नीचे उतरते दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के बटला हाउस इलाके के एक 5 मंजिला घर में अचानक आग लगी थी. यह आग मीटर बोर्ड में लगी थी, जो बिल्डिंग के तीसरी मंजिल तक पहुंच गईं. इस दौरान 20 से अधिक लोगों को रेस्क्यू किया गया. फिलहाल मामले की जांच जारी है.